रिटायर्ड कर्मी का 67 हजार उड़ाये

मुजफ्फरपुर: बाइकर्स गैंग ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक रिटायर्ड श्रम कर्मी का बैग उड़ा दिया. बैग में 67 हजार रुपये नगद के अलावा कई जरूरी कागजात थे. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी ने भी पूरे मामले की छानबीन की. वही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

मुजफ्फरपुर: बाइकर्स गैंग ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक रिटायर्ड श्रम कर्मी का बैग उड़ा दिया. बैग में 67 हजार रुपये नगद के अलावा कई जरूरी कागजात थे. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी ने भी पूरे मामले की छानबीन की. वही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के चकबाजा निवासी जगत सिंह श्रम विभाग मुजफ्फरपुर में अनुसेवी के पद पर कार्यरत थे. जनवरी माह में वह रिटायर्ड हुए है. शुक्रवार को वह एसबीआइ रेड क्रॉस ब्रांच से 63 हजार 200 रुपये की निकासी की थी. पैसे को बैग में रख कर वह श्रम विभाग के कार्यालय मझौलिया रोड जा रहे थे. कार्यालय से पहले ही वह रुक कर चाय पीने लगे. उन्होंने अपना बैग जांघ के नीचे दबा रखा था. इसी बीच 50 साल के लगभग का व्यक्ति बाइक से चाय दुकान पर रुका.

इसी बीच एक 14 -15 साल का किशोर उनके जांघ के नीचे से बैग छीन कर बाइक से फरार हो गया. जगत सिंह का कहना था कि वह किशोर कब उनके पीछे आकर खड़ा हो गया, उन्हें पता नहीं चला. घटना के बाद वे बाइक के पीछे चोर-चोर का शोर कर भागे, लेकिन बाइक चलाने वाला अधेड़ के कमर में पिस्टल देख वह रुक गये. वह बाइक बड़ी तेजी से चलाते हुए लेनिन चौक की तरफ भाग चला.

बैग में पैसा के अलावा पैन कार्ड, पास बुक व बाइक की चाबी थी. पैसे छीनने वाले ने लाल रंग का शर्ट पहन रखा था. घटना के बाद वह काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी. वही सूचना मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार भी थाना पहुंच कर रिटायर्ड कर्मी से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version