कागज पर है तीन रेलवे ओवरब्रिज का प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लिए पिछले बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कई अहम घोषणाएं कीं, लेकिन रामदयालुनगर से हाजीपुर लाइन के दोहरीकरण के कार्य को छोड़ अन्य कोई भी घोषणा धरातल पर नहीं उतर पायी है. 25 फरवरी को 2016-17 का बजट पेश होगा. 2015 के बजट में शहर के तीन रेलवे गुमटी पर […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लिए पिछले बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कई अहम घोषणाएं कीं, लेकिन रामदयालुनगर से हाजीपुर लाइन के दोहरीकरण के कार्य को छोड़ अन्य कोई भी घोषणा धरातल पर नहीं उतर पायी है. 25 फरवरी को 2016-17 का बजट पेश होगा. 2015 के बजट में शहर के तीन रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा हुई थी. इसमें पटना-मुजफ्फरपुर एनएच से शहर में प्रवेश को बने इंट्री प्वाइंट रामदयालुनगर गुमटी भी शामिल है. इसके अलावा अघोरिया बाजार से मिठनपुरा की ओर जाने के रास्ते में पड़ने वाले सादपुरा गुमटी एवं गोबरसही गुमटी शामिल है, लेकिन अबतक ये तीनों योजनाएं कागजी कार्रवाई की पटरी पर ही दौड़ रही हैं. इन तीनों रेलवे ओवरब्रिज को लेकर मंडल स्तर पर अबतक क्या कार्रवाई हुई है, इससे स्थानीय रेल अधिकारी अनजान हैं.
213 करोड़ से पूरा होगा दोहरीकरण का काम
2015 के रेल बजट में पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को चालू रखने के लिए राशि का आवंटन हुआ था. दोहरीकरण की 11 नयी परियोजनाओं को स्वीकृति मिली थी. इसमें मुजफ्फरपुर से हाजीपुर दोहरीकरण की भी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके लिए 40 करोड़ रुपये दिये गये थे. वर्ष 2017 के अंत तक इस कार्य को पूरा होने की उम्मीद है. बता दें कि 2013-14 में ही रामदयालुनगर से हाजीपुर के बीच दोहरीकरण के लिए 213 करोड़ की स्वीकृति मिली थी. वर्ष 2014-15 में 50 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था, लेकिन एक साल बाद तक काम शुरू नहीं होने पर आवंटित राशि में से 40 करोड़ रुपये रेलवे ने वापस ले लिया था. हालांकि, 2016 में पेश हुए बजट में फिर से 40 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये गये.
नये प्लेटफॉर्म बनाने की योजना भी अधूरी
पिछले बजट में मुजफ्फरपुर जंकशन के विस्तारीकरण के लिए सात करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था. इससे जंकशन पर सात नंबर नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कराना है. इसकी प्रस्तावित लंबाई 417 मीटर है. इसके अलावा एक नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ अन्य सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की योजना है ताकि 20 से 24 कोच की गाड़ियों काे खड़ा करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. लेकिन एक साल बाद भी सोनपुर मंडल इस काम को शुरू नहीं कर पाया है. इस कारण मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों को लगातार विलंब का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि, तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ शेष प्लेटफॉर्म पर 24 कोच की गाड़ियों का ठहराव नहीं हो सकता है.