15 लाख के गांजा के साथ दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : डीआरआइ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार की देर रात डीआरआइ ने चकिया टोल प्लाजा के समीप ढाई करोड़ के गांजा का खेप पकड़ा है. इसके साथ दो तस्कर अनवर खान व महबूब खान को गिरफ्तार किया है. दोनों राजस्थान के अरवल जिले के रहने वाले और सगे भाई बताये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 8:24 AM
मुजफ्फरपुर : डीआरआइ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार की देर रात डीआरआइ ने चकिया टोल प्लाजा के समीप ढाई करोड़ के गांजा का खेप पकड़ा है. इसके साथ दो तस्कर अनवर खान व महबूब खान को गिरफ्तार किया है.

दोनों राजस्थान के अरवल जिले के रहने वाले और सगे भाई बताये गये हैं. 70 हजार की लालच देकर इन्हें बंगाल के कुंज बिहार निवासी विनोद कुमार ने झाड़ू लदे कंट्रेनर में लोड कर पहुंचाने की बात कही थी. गांजा बंगाल के अलीपुर द्बार से राजस्थान सीकर भेजा जा रहा था. डीआरआइ पकड़े गये दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.
दो दिनों से कंट्रेनर का इंतजार कर रही थी डीआरआइ
डीआरआइ को सूचना मिली की बंगाल के अलीपुर द्बार से कंट्रेनर में लोड कर गांजा की खेप राजस्थान सीकर भेजा जा रहा है. सूचना पर डीआरआइ ने मेहसी टोल प्लाजा के पास कंटेनर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. दो दिनों तक डीआरआइ टोल प्लाजा के पास जमी रही. बुधवार की रात टोल प्लाजा के पास कंटेनर को देखा गया. कंटेनर जैसे ही टॉल प्लाजा पर रुका, डीआरआइ टीम ने चालक व खलासी को कब्जे में ले लिया. इसके बाद कंटेनर की जांच की गयी तो झाड़ू में छिपाकर रखा हुआ 240 किलो पाया गया. इसके बाद कंटेनर को जब्त कर डीआरआइ कार्यालय लाया गया. डीआरआइ ने गांजा व झाड़ू को जब्त कर लिया है. जब्त झाड़ू की कीमत दो लाख 68 हजार रुपये बतायी गयी है. पूछताछ में चालक ने डीआरआइ को बताया कि उसे पैसे का लालच देकर गांजा पहुंचाने की बात कही गयी थी. गांजा पहुंचाने के बाद पैसे की डिलेवरी की जाती.

Next Article

Exit mobile version