इसे यहां से हटाने का आदेश दिया है. फिर भगवानपुर पहुंचे. यहां के रैन बसेरा में सस्ता भोजनालय खोल कर राहगीरों को खाना खिलाना था. लेकिन इसे नहीं खोला गया. इसकी जगह महंगी मिठाई की दुकान खोल दी गई थी. यहां से वेंडर को दुकान खाली करने का आदेश दिया है. उसका परमिट रद्द कर दिया गया है. जानकारी हो कि शहर में आठ रैन बसेरा हैं. इनमें जिला स्कूल, जेल रोड चौक, जिला परिषद, कलमबाग चौक, बैरिया, भगवानपुर, रामदयालु नगर व तिलक मैदान रोड का रैन बसेरा शामिल है.
Advertisement
बेचना था सस्ता भोजन, बेच रहे थे मिठाई
मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शुक्रवार को शहर के रैन बसेरों की जांच की. शहर के आधा से अधिक रैन बसेरा में शौचालय का निर्माण अधूरा था. इसे पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया. अधूरे कार्यों का निर्माण 25 फरवरी तक निर्माण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अभियंताओं को सभी योजनाओं […]
मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शुक्रवार को शहर के रैन बसेरों की जांच की. शहर के आधा से अधिक रैन बसेरा में शौचालय का निर्माण अधूरा था. इसे पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया. अधूरे कार्यों का निर्माण 25 फरवरी तक निर्माण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अभियंताओं को सभी योजनाओं की तसवीर के साथ रिपोर्ट देनी है. इसके साथ ही, कलमबाग चौक स्थित रैन बसेरा से गार्ड दीपक कुमार गायब था.
टेंडर निकाल योजनाओं का पूरा करें काम
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शुक्रवार को नगर निगम में विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान ठेकेदारों के आधे-अधूरे कार्यों पर आपत्ति जतायी. अभियंताओं को शहर में निर्माणाधीन सभी विकास योजनाओं की तसवीर के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ जो ठेकेदार समय से काम नहीं करते हैं उन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने बची योजनाओं का टेंडर 29 फरवरी तक किसी भी हाल में निकालने का निर्देश दिया. पुरानी योजनाओं को हर हाल में पूरा कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement