11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय की मुहर लगते ही खुलेंगे 28 नये थाने

मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज के छह जिलों में 28 नये थाना खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा जा चुका है. मुख्यालय की मुहर लगते ही इन थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संबंधित जिलों के एसएसपी व एसपी ने पुलिस मुख्यालय को थाना गठन की अधिसूचना के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. इन […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज के छह जिलों में 28 नये थाना खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा जा चुका है. मुख्यालय की मुहर लगते ही इन थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संबंधित जिलों के एसएसपी व एसपी ने पुलिस मुख्यालय को थाना गठन की अधिसूचना के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. इन जगहों पर थाना खोलने के कारणों की भी स्पष्ट चर्चा की गयी है.
अपराधग्रस्त व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुलेगा थाना
तिरहुत रेंज के छह जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी व बेगूसराय के अपराधग्रस्त व नक्स्ल प्रभावित पंयायत और गांवों को चिह्नित कर 28 थाना खोजने का प्रस्ताव संबंधित जिले के एसएसपी व एसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजा है. प्रस्तावित 28 थाना में से प्रत्येक थाना में चार पुलिस अवर निरीक्षक,चार सहायक अवर निरीक्षक, छह हवलदार व 24 सिपाही की तैनाती होगी. नवसृजित थानों के व्यय का वहन बजट शीर्ष -2055, पुलिस लघु शीर्ष-109, जिला पुलिस कार्यकारी दल एवं विपत्र कोड संख्या-एन. 2055001090001 में विलनीय होगा. राशि की निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक होंगे तथा राशि की निकासी संबंधित जिला कोषागार से किये जाने का प्रस्ताव है.
इन जगहों पर खुलेंगे थाने
मुजफ्फरपुर जिला. मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना के राजेपुर में, कटरा के 15 जजुआर में, मीनापुर के रामपुर हरि व पानापुर में,पारु के चक्की सुहागपुर में, अहियापुर के झपहां व गरहां व मेडिकल के पास, सदर थाना के कच्ची-पक्की में, काजीमुहम्मदपुर के गन्नीपुर में, मिठनपुरा के बेला में थाना खुलेगा.
वैशाली : वैशाली थाना के सदर थानाअंतर्गत काजीपुर व पानापुर लंगा,जंदाहा के महिसौर,पातेपुर के हरिलोचनपुर में थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.
शिवहर : शिवहर जिले के तरियानी के तरियानी छपड़ा, दिराम्मा, शिवहर के फतेहपुर में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थानाअंतर्गत महिन्दवारा व गाढ़ा,मेजरगंज के सुप्पी,नानपुर के बोखरा, पुपरी के चौरौत, सीतामढ़ी के पुनौरा, सोनबरसा के भुतही में थाना खुलेगा.
मोतिहारी : जिले के नक्स्ल प्रभावित मधुबन थाना के गरहिया बाजार, राजेपुर के नारायणपुर चौक पर थाना प्रस्तावित है. वहीं बेगूसराय के तेघरा थानाअंतर्गत नोनपुर में अपराधियों व नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें