शहर व ग्रामीण इलाके की गुल रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : गरमी से पूर्व जर्जर तार को बदलने को लेकर एस्सेल लगातार कवायद शुरू किये हुए है. शनिवार को फिर 33 केवी एमआइटी और सिकंदरपुर फीडर दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. इन दोनों फीडर को लाइन शिफ्टिंग के काम के कारण बंद रखा जायेगा. 11 केवी जीरोमाइल एसकेएमसीएच फीडर को […]
11 केवी जीरोमाइल एसकेएमसीएच फीडर को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक एवं टाउन वन रूलर फीडर भी सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. इससे ब्रह्मपुरा, बैरिया, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, सूतापट्टी, पंकज मार्केट, सिकंदरपुर, सिकंदरपुर कुंडल, माधापुर, दिघरा, शेरपुर, सुस्ता, कच्चीपक्की आदि इलाके में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
बता दें कि शुक्रवार को भी मेंटेनेंस के कारण इन इलाके से दिन भर बिजली गायब रही. 11 केवी फीडर बटलर, नया टोला फीडर भी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 एवं सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पायेगी. 11 केवी कांटी रूलर एवं कांटी दाेनों फीडर सुबह से दोपहर तक बंद रहेगी. आरसीडी की ओर से चल रहे कार्यों को लेकर इन दोनों फीडर को बंद किया गया है. इसकी जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी है.