पार्सल कॉलोनी में हुई चोरी का आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: जीआरपी पुलिस ने पार्सल कॉलोनी क्वार्टर संख्या टी-45 सी से 24 नवंबर 2015 को हुई चोरी की घटना में शामिल आरोपित धीरज सहनी को गिरफ्तार किया है. धीरज सहनी को काजी मुहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:51 AM
मुजफ्फरपुर: जीआरपी पुलिस ने पार्सल कॉलोनी क्वार्टर संख्या टी-45 सी से 24 नवंबर 2015 को हुई चोरी की घटना में शामिल आरोपित धीरज सहनी को गिरफ्तार किया है.

धीरज सहनी को काजी मुहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए चोरी की गयी सामान के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है.

हालांकि, कोई सामान को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. जीआरपी अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद उसने चोरी की गयी कंप्यूटर सेट व मोबाइल को बोरा में रख किसी ट्रेन की बोगी में रख दिया था. बता दें कि दूर संचार विभाग के सेक्शन सीनियर इंजीनियर विनोद कुमार ने इस बाबत रेल थाना में एफआइआर दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version