एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म के ट्रैक का बदला गया क्रॉसिंग बॉडी
मुजफ्फरपुर: पिछले सप्ताह अवध असम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने एवं शुक्रवार की शाम धंसी ट्रैक पर गाड़ी के दौड़ने के बाद इंजीनियरिंग विभाग ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर सक्रिय हो गया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा […]
मुजफ्फरपुर: पिछले सप्ताह अवध असम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने एवं शुक्रवार की शाम धंसी ट्रैक पर गाड़ी के दौड़ने के बाद इंजीनियरिंग विभाग ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर सक्रिय हो गया है.
शनिवार को तीन नंबर प्लेटफॉर्म के साथ एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म के बीच ट्रैक का मेंटेनेंस किया गया. एक घंटे तक रेलवे लाइन को ब्लॉक कर प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो के कॉर्सिंग बॉडी को बदला गया. दोपहर 12 से एक बजे तक दोनों प्लेटफॉर्म को पूर्ण रूप से ब्लॉक कर इंजीनियरिंग विभाग ने मेंटेनेंस का काम पूरा किया है. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कॉर्सिंग बॉडी के बदलने के साथ जल्द ही एप्रॉन का कार्य भी शुरू किया जायेगा. ताकि, पटरी के धंसने की जो शिकायत आ रही है. इस पर कंट्रोल हो सके.