19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हॉस्टल के पास पांच राउंड फायरिंग

मुजफ्फरपुर: विवि के महिला पीजी छात्रावास के पास व विवि थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवक दिनदहाड़े पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. इसके बाद छात्रावास सहित पास के मोहल्ले व विवि में अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच विवि व मोहल्ले के कुछ युवकों ने एक युवक को […]

मुजफ्फरपुर: विवि के महिला पीजी छात्रावास के पास व विवि थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवक दिनदहाड़े पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. इसके बाद छात्रावास सहित पास के मोहल्ले व विवि में अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच विवि व मोहल्ले के कुछ युवकों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे विवि थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक मो अशरफ हथौड़ी थाने के बेरई गांव का निवासी है. वह शहर के मिस्कॉट लेन मिठनपुरा में किराये के मकान में रहता है. वह शहर के एक रेस्टोरेंट में काम करता है.
घटना के वक्त अशरफ अपनी प्रेमिका के साथ दामुचौक स्थित मोहल्ले में बात कर रहा था. इसको लेकर मोहल्ले के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उसे पीटा. इसके बाद वह वहां से प्रेमिका के साथ जाने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो जब वह विवि के महिला पीजी हॉस्टल के पास पहुंचा, तभी एक ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक आये और पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद फिर तीन राउंड से अधिक की फायरिंग कर बाइक लेकर फरार हो गये. इस बीच अशरफ का विरोध कर रहे युवक भी गोली की आवाज सुनकर मौके से भाग खड़े हुए. इधर, अशरफ अपनी प्रेमिका के साथ विवि की तरफ भागने लगा. इस पर मोहल्ले व विवि के कुछ युवकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. इस बीच उसकी प्रेमिका भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गयी.
सुनाई दी गोली चलने की आवाज
विवि थाने पर तैनात कर्मचारियों ने गोली चलने की आवाज सुनी, तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने पूछा कि गोली कहां चल रही है. इस पर युवकों ने बताया कि शायद कहीं पटाखा चलाया गया हो, लेकिन एक-एक करके करीब जब तीन राउंड से अधिक की आवाज आयी और शोर-शराबा शुरू हुआ, तो थाने पर तैनात जवान तत्काल महिला पीजी छात्रावास की तरफ भागे. वहां देखा कि अशरफ को कुछ युवकों ने पकड़ रखा है. इस पर जवानों ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए पूछताछ शुरू की.
प्रेमिका दे रही थी मुझे धोखा? . पुलिस के गिरफ्त में आने पर अशरफ ने थोड़ी राहत की सांस ली, क्योंकि भीड़ उस पर हमला करना चाहती थी. पुलिस को वह अपना नाम अशरफ, तो कभी अजहर बता रहा था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह जिस लड़की के साथ बातचीत कर रहा था, वह उसे कक्षा नौ से ही प्यार करता था. दो साल पहले लड़की के घरवालों को बताये बिना कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन इस बीच लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. लड़की उसे अंतिम बार मिलने की बात कहकर बुलाई थी. उसने कहा कि लड़की मुझे धोखा दे रही थी. उसी ने किसी को मारने के लिए बुलाया था. लड़की से पूछने पर सारा मामला सामने आ जायेगा.
अशरफ बदल रहा था बयान . पकड़े गये मो अशरफ ने पुलिस को पूरी तरह से उलझा दिया था. गोलीबारी की घटना के लिए वह कभी प्रेमिका के घरवालों की तरफ इशारा कर रहा था, तो कभी यह कह रहा था कि वह इस घटना से पूरी तरह से अनभिज्ञ है, जबकि मोहल्ले व विवि के कुछ युवकों ने दबी जुबान से बताया कि मो अशरफ ने ही युवकों को बुलाया था, क्योंकि हम लोगों ने उसे मोहल्ले में बात करने से मना किया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने गोली चलवायी. पुलिस का कहना है कि खोखा का न मिलना यह साबित कर रहा है कि गोली नहीं चली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें