ऐसे में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई होगी. परीक्षा केंद्र पर 23 फरवरी को दिन में दो बजे योगदान दे देना है. 24 फरवरी से लेकर पांच मार्च तक परीक्षा के दिन सुबह 8.30 बजे किसी भी हाल में केंद्र पर मौजूद रहेंगे. कोई भी शिक्षक अपने आवंटित कमरे से बाहर नहीं जायेंगे. इसके लिए उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है. किसी भी परीक्षार्थियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. प्राथमिक विद्यालय से 1353 और हाई स्कूल से 171 शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है. 133 शिक्षकों काे रिजर्व रखा गया है. कुढ़नी से 243, कांटी से 215, मुशहरी से 363, बोचहां से 518 और मड़वन से 14 शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है.
Advertisement
परीक्षा में भाग लेने वाले शिक्षकों को मिला पत्र
मुजफ्फरपुर. : इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का ड्यूटी पत्र दे दिया गया. ड्यूटी पत्र पाये शिक्षकों को स्पष्ट कहा गया है कि जिन चीजों से कदाचार की संभावना वह सामग्री किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में नहीं जाना चाहिए. नगर क्षेत्र व मुशहरी के शिक्षकों को स्पष्ट तौर कहा गया है […]
मुजफ्फरपुर. : इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का ड्यूटी पत्र दे दिया गया. ड्यूटी पत्र पाये शिक्षकों को स्पष्ट कहा गया है कि जिन चीजों से कदाचार की संभावना वह सामग्री किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में नहीं जाना चाहिए. नगर क्षेत्र व मुशहरी के शिक्षकों को स्पष्ट तौर कहा गया है कि मोबाइल लेकर परीक्षा में किसी भी हाल में नहीं जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement