इंटर परीक्षा: पकड़े गये तो मेन गेट पर होंगे एक्सपेल्ड
मुजफ्फरपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा में इस वर्ष जिला प्रशासन ने काफी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. जांच के दौरान अगर मेन गेट पर भी नकल सामग्री पकड़ी गई तो वैसे परीक्षार्थियों aको उसी वक्त निष्कासित कर दिया जायेगा. मेनगेट पर सीसीटीवी की निगरानी में सब कुछ होना है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने इसके […]
मुजफ्फरपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा में इस वर्ष जिला प्रशासन ने काफी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. जांच के दौरान अगर मेन गेट पर भी नकल सामग्री पकड़ी गई तो वैसे परीक्षार्थियों aको उसी वक्त निष्कासित कर दिया जायेगा. मेनगेट पर सीसीटीवी की निगरानी में सब कुछ होना है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. सभी केंद्राधीक्षकों और नगर क्षेत्र व मुशहरी से परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक(वीक्षक) को इसकी जानकारी दे दी है.
बीबी कॉलेजिएट स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान शामिल शिक्षकों को डीइओ सत्येंद्र नारायण कंठ, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और डीपीओ जियाउल होदा खां ने परीक्षा के दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराने का टास्ट सौंपा.
यहां 11 कमरों में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई. करीब पांच सौ से ज्यादा शिक्षक मौजूद थे. उन्होंने कहा, परीक्षा में तीन स्तर पर जांच की जानी है. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार, परीक्षा हॉल में और व्यक्तिगत जांच तय किया गया है.