25 दिन में बाइकर्स गैंग ने लूटा सात लाख तीस हजार

मुजफ्फरपुर. शहर में इन दिनों बाइकर्स गैंग खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहा है. 25 दिन के अंदर दिनदहाड़े एक ही दिन चार छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बताया जाता है कि बाइकर्स गैंग ने पुलिस थाना व गश्ती दल से महज दो सौ गज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 8:44 AM
मुजफ्फरपुर. शहर में इन दिनों बाइकर्स गैंग खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहा है. 25 दिन के अंदर दिनदहाड़े एक ही दिन चार छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बताया जाता है कि बाइकर्स गैंग ने पुलिस थाना व गश्ती दल से महज दो सौ गज की दूरी पर घटना को अंजाम दिया है.

बावजूद पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. घटना के बाद पुलिस बैंक पहुंच सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली, लेकिन सुराग नहीं लग सका. सोमवार को भी कच्ची पक्की मझौली धर्मदास स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से चंदा देवी एक लाख रुपये की निकासी कर व एसबीआइ गोबरसही शाखा से नीतू देवी 60 हजार रुपये निकासी कर अपने घर जा रही थी. वहां से दो सौ गज की दूरी पर सदर थाना की मोबाइल गश्ती गाड़ी वाहन चेक कर रही थी, लेकिन दोनों ही जगह की लूट की घटना की भनक तक नहीं लगी.

27 जनवरी को बाइकर्स गैंग ने घटना को दिया अंजाम
अपराधियों ने 27 जनवरी को दिनदहाड़े शहर के दो थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम दिया. दोनों ही घटना को अंजाम दस मिनट के अंदर देकर अपराधी चलते बने. पहली घटना शाम 3.45 बजे सदर थाना के दिघरा बांध पर अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल ऑटो से घर जा रही दो महिला सविता देवी और मिथिलेश देवी से पिस्तौल की नोक पर 70 हजार लूट लिया. वहीं 15 मिनट बाद शाम 4 बजे ब्रहपुरा थाना स्थित एसबीआइ बैंक से पांच लाख रुपये निकाल जा रहे ठेकेदार अमित कुमार बबलू से अपराधियों ने बैग छीन थाने के सामने से फरार हो गये. दोनों ही मामले में पुलिस छिनतई हुई ठेकेदार व महिला को ही साजिश करने की बात कही, लेकिन छानबीन के बाद दोनों की प्राथमिकी दर्ज की. इस घटना के बाद भी पुलिस दो दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन विफल रहे.

Next Article

Exit mobile version