इंटर की परीक्षा कल, साइट पर नहीं हैं मॉडल प्रश्नपत्र

मुजफ्फरपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने ही साइट पर इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र इस बार जारी नहीं किये. परीक्षार्थियों को बोर्ड की साइट पर यह कॉलम ब्लैंक दिख रहा है. बाजार में मिलने वाले मॉडल पेपर की गुणवत्ता को लेकर कई तरह की बातें उठ रही है. शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 9:07 AM
मुजफ्फरपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने ही साइट पर इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र इस बार जारी नहीं किये. परीक्षार्थियों को बोर्ड की साइट पर यह कॉलम ब्लैंक दिख रहा है. बाजार में मिलने वाले मॉडल पेपर की गुणवत्ता को लेकर कई तरह की बातें उठ रही है. शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड के साइट से लिये गये मॉडल पेपर में फर्जीवाड़ा की संभावना कम होती है. लेकिन बाजार में बिकने वाले मॉडल पेपर पर भरोसा करना मुश्किल है.
जानकारी हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति महीने के आखिर तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के मॉडल पेपर जारी करने का घोषणा की थी. लेकिन लोग इंतजार करते रहे. अब परीक्षा की भी बारी आ गई है. मॉडल पेपर 22 से 25 जनवरी और मैट्रिक का मॉडल पेपर 30 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा का मॉडल पेपर बोर्ड के साइट पर उपलब्ध है.

लेकिन इंटरमीडिएट का नहीं है. मॉडल पेपर के प्रकाशन और बिक्री की जिम्मेदारी प्रकाशक को दी गई थी. लेकिन यह अपने शहर में कहां बिक्री होता है. पता करना आसान नहीं है. परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने यह घाेषणा की थी कि यदि मॉडल पेपर का प्रकाशन किसी अन्य प्रकाशक द्वारा अवैध तरीके से किया जाता है तो उसके विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मॉडल पेपर की ब्रिकी परीक्षा समिति द्वारा अधिकृत प्रकाशक द्वारा ही की जायेगा. इंटरमीडिएट के लिए कला, विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी के अलग-अलग मॉडल पेपर जारी करना था.

Next Article

Exit mobile version