31 मार्च तक बंद रहेगा भगवानपुर गुमटी का रास्ता
मुजफ्फरपुर: भगवानपुर रेल आेवरब्रिज निर्माण में तेजी आने के साथ ही एक बार फिर भगवानपुर गुमटी का रास्ता 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया हैं. पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ का काम चल रहा है. इसके साथ ही रेलवे गुमटी के सामने भी पुल के ऊपरी तल निर्माण के प्रक्रिया शुरू […]
मुजफ्फरपुर: भगवानपुर रेल आेवरब्रिज निर्माण में तेजी आने के साथ ही एक बार फिर भगवानपुर गुमटी का रास्ता 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया हैं.
पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ का काम चल रहा है. इसके साथ ही रेलवे गुमटी के सामने भी पुल के ऊपरी तल निर्माण के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसको लेकर यातायात बंद कर दिया गया है. वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए इरकाॅन के अधिकारी ने एसडीओ से सुरक्षा की मांग की है. डीएम धर्मेंद्र कुमार से भी मंगलवार को मिलेंगे. इरकान के अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि रेल गुमटी के समीप लोहे का पुल बनाया जा रहा है. 31 मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. तब तक के लिए इस मार्ग को बंद करना होगा. वैसे पहले से ही बंद करने की अनुमति ली गई है. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए आवागमन चालू रखा गया था. लेकिन अब गुमटी के समीप निर्माण में आवागमन पूर्ण रूप से बंद करना पड़ रहा है.
हालांकि सोमवार को रास्ता बंद होने के बाद भी वाहन चालक मंदिर परिसर व पशुपालन कार्यालय होकर आवागमन जारी रखे हुए थे, लेकिन मंगलवार को इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. ताकि निर्माण कार्य में बांधा न पहुंचे.