19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 73 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 2955 पर, दो हजार लोगों ने जीती जंग

बेतिया : कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे प्रसार ने सरकार की चिंता तो बढ़ा दी है. लेकिन आमजनों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में 73 नये संक्रमितों की पहचान की गयी है. इस प्रकार यह आंकड़ा पहुंचकर अब 2955 हो गया है.

बेतिया : कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे प्रसार ने सरकार की चिंता तो बढ़ा दी है. लेकिन आमजनों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में 73 नये संक्रमितों की पहचान की गयी है. इस प्रकार यह आंकड़ा पहुंचकर अब 2955 हो गया है. सरकार ने कतिपय शर्तों पर आधारित बाजार को खोलने की अनुमति दी है.

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार नियमित निर्देश जारी कर रही है. जिला प्रशासन भी लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश दे रहा हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के प्रसार को अभी भी कम नहीं किया जा सका है. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. संक्रमितों की संख्या अब तीन हजार के करीब पहुंच रही है. हालांकि इस दौरान अभी तक जिले के दो हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

जिले में जब से जांच का दायरा बढ़ा है, तब से ऐसा कोई दिन नहीं होगा, जब नए संक्रमित मरीज नहीं मिलते हों. ऐसी स्थिति में सावधानी, सतर्कता व सुरक्षा हर किसी के लिए उतना ही अनिवार्य हो गया है, जितना कि भोजन व पानी. तभी कोरोना महामारी से लोग बच सकते हैं.

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में हुई जांच के बाद 73 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. हालांकि इस दौरान 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2955 हो गयी है. जबकि अबतक 2195 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिले में अब एक्टिव संक्रमितों की संख्या 745 रह गयी है.

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नये संक्रमितों को अभी होम आइसोलेशन की अनुमति दी जा रही है. वहीं जिला मुख्यालय स्तर पर गठित कोविड हेल्प सेंटर सह टेली मेडिसीन सेंटर से प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है.

बुधवार को आये रिपोर्ट में जिले में सर्वाधिक संक्रमित बगहा 1 में पाये गये हैं. जिनकी संख्या 21 है. वहीं बेतिया शहर में 12 संक्रमित मिले हैं. जबकि इसके अलावे नये संक्रमितों में चनपटिया, बगहा 2, सिकटा, रामनगर, लौरिया, बैरिया, मझौलिया, भितहां, मैनाटांड़, गौनाहा, नरकटियागंज एवं नौतन प्रखंड के भी लोग शामिल हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें