भगवानपुर रोड चार घंटे जाम

जर्जर सड़क के खिलाफ फूटा गुस्सा भगवानपुर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे लोग परेशान हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधि इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. इससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. मुजफ्फरपुर : भामाशाह द्वार से बीबीगंज जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:32 AM
जर्जर सड़क के खिलाफ फूटा गुस्सा
भगवानपुर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे लोग परेशान हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधि इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. इससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है.
मुजफ्फरपुर : भामाशाह द्वार से बीबीगंज जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इस सड़क को सुबह नौ बजे से दोपहर के एक बजे तक जाम करके रखा.
इस कारण भगवानपुर रेवा रोड में जाम की स्थिति हो गई. वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने इरकॉन के अधिकारियों को घेर लिया, बाद में अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.राजद नेता राम बली प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क की हालत को लेकर इस सड़क को जाम किया. इस रोड से आवागमन बंद होने के कारण भगवानपुर रेवा रोड व भगवानपुर गोलंबर के पास जाम की स्थिति बन गई.
स्थानीय लोगों का कहना था कि भगवानपुर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बड़ेवाहन इसी रास्ते गुजरते है और सड़क की स्थिति और खराब हो गई. इस रोड कही दो फीट तो कही चार फीट गड‍्ढ़ा है.
बड़े वाहनों के परिचालन से हमेशा धुल उड़ती रहती है. इससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है. इस रोड में बच्चों को छोड़ने के लिए रिक्शा वाले आना नहीं चाहते है. हल्की बरसात में पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. अगर जल्द इस रोड को दुरुस्त नहीं किया गया तो आगे और बड़ा आंदोलन को लोग बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version