25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन निकाले गये 10 नकलची

इंटर परीक्षा 2016. 36 केंद्रों पर हुई परीक्षा, सीसीटीवी से होती रही निगरानी मुजफ्फरपुर : इंटर परीक्षा के पहले दिन बुधवार को शहर में शांतिपूर्ण परीक्षा के बीच 10 नकलची पकड़े गये. नकल करने वालों में 10 परीक्षार्थियों में आरडीएस कॉलेज के सात परीक्षार्थी थे. शहर के 36 केंद्रों पर परीक्षा कराने में प्रशासन चुस्त […]

इंटर परीक्षा 2016. 36 केंद्रों पर हुई परीक्षा, सीसीटीवी से होती रही निगरानी
मुजफ्फरपुर : इंटर परीक्षा के पहले दिन बुधवार को शहर में शांतिपूर्ण परीक्षा के बीच 10 नकलची पकड़े गये. नकल करने वालों में 10 परीक्षार्थियों में आरडीएस कॉलेज के सात परीक्षार्थी थे. शहर के 36 केंद्रों पर परीक्षा कराने में प्रशासन चुस्त नजर आया. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की अच्छी व्यवस्था थी. पहले दिन वाणिज्य व विज्ञान संकाय के छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. दो पालियों में छात्रों ने जीव विज्ञान व लेखा की परीक्षा दी.
अभिभावकों ने तोड़े परीक्षा के नियम
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. सभी केंद्रों पर धारा 144 लालू था. परीक्षा केंद्र के 500 गज बाहर ही लोगों काे एकत्र होना था. लेकिन लोग प्रशासन द्वारा लगाये गये होर्डिंग्स के पास ही भारी संख्या में जुटे थे. इन्हें देखने वाला कोई नहीं था.
21 केंद्रों पर शामिल हुए 5060 छात्र
शिक्षा विभाग को रात तक 21 केंद्रों पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी मिल पायी. कंट्रोल रूम प्रभारी रविकांत ने कहा कि 21 केंद्राें पर 5060 छात्र विज्ञान व कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हुए. किसी केंद्र पर परीक्षा में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली है. परीक्षा के 36 केंद्रों में से 15 केंद्रों पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या का पता नहीं चल पाया है.
कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षा
छात्रों ने विभिन्न केद्रों पर कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी. इस दौरान वीक्षकों को भी बाहर निकलने की आजादी नहीं थी. केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकान पर भी मजिस्ट्रेट नजर रखे हुए थे. इसके अलावा गश्ती दल भी केंद्रों के आसपास की गतिविधियों का मॉनटरिंग कर रहा था. डीपीओ जियाउल होदा ने कहा कि परीक्षा में पूरी चौकसी बरती गयी है.
कुछ केद्रों पर कम पड़ा कॉमर्स का पेपर
शिक्षा विभाग की माने तो कुछ केंद्रों पर कॉमर्स का पेपर कम पड़ गया. लेकिन मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा शुरू होने से पहले ही उन केंद्रों पर भिजवा दिया गया. पेपर कम पड़ने से परीक्षार्थियों की परीक्षा पहली पाली में देर से शुरू हुई.
परीक्षा खत्म होते ही लगा जाम
परीक्षा समाप्त होते ही शहर के कई स्थानों पर जमा लगा. कल्याणी चौक, पानी टंकी चौक पर कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी. हालांकि जाम नियंत्रण के लिए विशेष तौर पर तैनात पुलिस बल ने जाम हटा दिया.
डीएम ने लिया परीक्षा का जायजा
इंटर परीक्षा का जायजा लेने के लिए डीएम धर्मेंद कुमार स्वयं परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने एमडीडीएम कॉलेज, मुखर्जी सेमिनरी, मारवाड़ी हाई स्कूल, बीबी कॉलेजियेट, जिला स्कूल सहित कई स्कूलों में जा कर परीक्षा व्यवस्था देखी. उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने छात्रों को चेक भी किया.
छात्रों ने कदाचार मुक्त परीक्षा को सराहा
मुजफ्फरपुर . परीक्षा देकर निकले छात्र व्यवस्स्था से खुश नजर आये. उनका कहना था कि बहुत शांति पूर्ण परीक्षा हुई है. हमलोग परीक्षा की पूरी तैयारी करके आये थे. इसलिए परेशानी नहीं हुई. यहां प्रस्तुत है कुछ छात्रों से बातचीत :
सलेबस से ही पूछे गये प्रश्न
मारवाड़ी हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकले एमबी जलीउल्ल्लाह ने कहा कि वे कॉमर्स से थे. परीक्षा बहुत अच्छा रहा. सभी सवाल सिलेबस के अनुसार ही पूछे गये थे. जवाब देने में कोई परेशानी नहीं हुई. पेपर अच्छा गया है.
पीछे मुड़ने की भी नहीं थी आजादी
कॉमर्स के छात्र एमबी आलिफ ने कहा कि पीछे मुड़ने की भी आजादी नहीं थी. वीक्षक कड़ी नजर रखे हुए थे. साथ ही वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. परीक्षा में कदाचार नहीं हुआ है. हमेशा ऐसे ही परीक्षा होनी चाहिए.
छूट गया एक सवाल
मो नौशाद ने कहा कि सभी सवाल पाठ्यक्रम से ही पूछे गये थे. लेकिन लिखने में देरी हो गयी. इस कारण एक-दो सवाल छूट गये. हालांकि वे अपने पेपर से संतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि जितनी तैयारी की थी, उस लिहाज से सभी सवालों का जवाब उन्होंने दिया था.
बाइलोजी का था अच्छा पेपर
बाइलोजी की परीक्षा दे कर निकले सौरव कुमार ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया है. बहुत अच्छा पेपर था. जिनकी तैयारी थी, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. तैयारी नहीं करने वाले छात्र अपने सीट पर बैठे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें