हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन के लिए मिले 100 करोड़

मुजफ्फरपुर : बहुप्रतिक्षित हाजीपुर से सीधे वैशाली गढ़ को जोड़ते हुए केसरिया मोतिहारी होते हुए सुगौली तक चल रही नई रेल लाइन बिछाने के परियोजना को चालू रखने के लिए 100 करोड़ रुपये मिले हैं. पिछले वर्ष 80 करोड़ रुपये मिले थे. इस परियोजना का कार्य पिछले 12 सालों से चल रहा है, लेकिन शुरुआती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 9:47 AM

मुजफ्फरपुर : बहुप्रतिक्षित हाजीपुर से सीधे वैशाली गढ़ को जोड़ते हुए केसरिया मोतिहारी होते हुए सुगौली तक चल रही नई रेल लाइन बिछाने के परियोजना को चालू रखने के लिए 100 करोड़ रुपये मिले हैं.

पिछले वर्ष 80 करोड़ रुपये मिले थे. इस परियोजना का कार्य पिछले 12 सालों से चल रहा है, लेकिन शुरुआती गति धीमा रहने के कारण अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हो सका है. 171 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को पूरा करने के लिए अब तक 280 करोड़ रुपये का आवंटन हो गया है. इस परियोजना को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

हालांकि, हाजीपुर से वैशाली के बीच वित्तीय वर्ष 2016-17 में ट्रेन दौड़ाने की कवायद चल रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर-छपरा व मोतिहारी-सीतामढ़ी नई रेल लाइन के लिए 20-20 करोड़ रुपये बजट में दिये गये हैं. रक्सौल-नरकटियागंज के लिए भी 60 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version