दुस्साहस . वर्चस्व की लड़ाई में बनाया निशाना डीटीओ कार्यालय के पास बम फेंका
मुजफ्फरपुर: डीटीओ कार्यालय के गेट के सामने गुरुवार को बाइक सवार अपराधी ने दिनदहाड़े बम विस्फोट कर दहशत फैला दी. बम विस्फोट से एक युवक गोविंद कुमार घायल हो गया. सूचना पर सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से बम के […]
मुजफ्फरपुर: डीटीओ कार्यालय के गेट के सामने गुरुवार को बाइक सवार अपराधी ने दिनदहाड़े बम विस्फोट कर दहशत फैला दी. बम विस्फोट से एक युवक गोविंद कुमार घायल हो गया. सूचना पर सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष बरामद किये हैं. सिटी एसपी आनंद कुमार ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर बम विस्फोट करने वाले अपराधी के हुलिया की पहचान कर छापेमारी का निर्देश दिया है. घटना के पीछे डीटीओ कार्यालय के एजेंटों के बीच आपसी वर्चस्व की बात सामने आ रही है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
अपराधी ग्लैमर बाइक से आया था.
प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार ने बताया कि वह चालान जमा करने डीटीओ कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक के आगे लाल रंग की ग्लैमर बाइक पर सवार एक युवक जा रहा था. संजय ने जैसे ही डीटीओ कार्यालय की गेट की ओर अपनी बाइक घुमायी, उसी वक्त ग्लैमर बाइक पर सवार युवक ने गेट के समीप बम फेंक दिया. बम विस्फोट होते ही चारों ओर धुआं फैल गया. बम विस्फोट करने वाला युवक रजिस्ट्री ऑफिस वाले रोड होते हुए भाग गया. बम विस्फोट से वहां खड़े युवक गोविंद कुमार जख्मी हो गया. इसके बाद वह वहां से भाग निकला.
कार्यालय में मची अफरातफरी . बम विस्फोट के बाद वहां स्थित दुकानदार व स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. हर कोई अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगा. बम की आवाज सुन डीटीओ जयप्रकाश नारायण व कार्यालय में उपस्थित पुलिस बल बाहर निकल गये. उन्होंने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद घटना की जानकारी सिटी एसपी व नगर थाना पुलिस को दी गयी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सभी अपने काम में लगे थे. इसी बीच तेज आवाज हुई. आवाज सुन सब इधर-उधर भागने लगे. चारों ओर इतना धुआं भर गया कि अंधेरा छा गया. हालांकि सिटी एसपी ने जब दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी बम विस्फोट करने वाले युवक के बारे में जानकारी होने से इनकार किया.