10 हजार लेकर किया ऑपरेशन
एसकेएमसीएच. मरीज की मौत पर हंगामा मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने प्लेट लगाने के लिए मरीज के परिजनों से पहले 10 हजार रुपये लिये, इसके बाद मरीज के बायें हाथ का ऑपरेशन किया गया. इसके बावजूद मरीज को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पैसे लेने का […]
एसकेएमसीएच. मरीज की मौत पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने प्लेट लगाने के लिए मरीज के परिजनों से पहले 10 हजार रुपये लिये, इसके बाद मरीज के बायें हाथ का ऑपरेशन किया गया. इसके बावजूद मरीज को बचाया नहीं जा सका.
इसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पैसे लेने का आरोप एसकेएमसीएच के तीन डॉक्टरों पर लगा है. मरीज मो रसीद मीनापुर प्रखंड के मदारीपुर गांव का था. मृतक का दामाद बेनीपट्टी थाना के मेघवन निवासी आसिफ इकबाल ने आवेदन देकर एसकेएमसीएच के अधीक्षक को इसकी लिखित जानकारी दी है. जांच के बाद जिम्मेवार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है.
आसिफ इकबाल कहा कि 27 जनवरी को मो रसीद को वार्ड संख्या सात के बेड नंबर पांच पर भरती कराया था. शनिवार को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन से 20 दिन पूर्व डॉक्टर को 10 हजार रुपये िदये गये थे.