रंगदारी नहीं दी तो बम से उड़ा देंगे बेस कैंप

दुस्साहस.बुलेट सवार दो युवकों ने दी धमकी मोतीपुर : मोतीपुर-सरैया पथ के निर्माण में लगी कंपनी बीएससी सी एंड सी से एक बार फिर रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर निर्माण कंपनी के बेस कैंप को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी 5 फरवरी को बिना नंबर की बुलेट मोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:57 AM
दुस्साहस.बुलेट सवार दो युवकों ने दी धमकी
मोतीपुर : मोतीपुर-सरैया पथ के निर्माण में लगी कंपनी बीएससी सी एंड सी से एक बार फिर रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर निर्माण कंपनी के बेस कैंप को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी 5 फरवरी को बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने ओवरब्रिज निर्माण साइट पर आकर दी. दोनों युवकों ने खुद को पार्टी का सदस्य बताया. धमकी से निर्माण कंपनी के बेस कैंप के कामगारों में दहशत है.
वर्ष 2015 में नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के सिंगैलास्थित बेस कैंप पर हमला किया था और वहां पर कैंप में आग लगा दी थी. तब से कैंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.
अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि निर्माण साइट पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. कंपनी को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.
बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आये थे दो युवक
कनीय अभियंता मो कैसर ने मोतीपुर थाना में 24 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत की गयी है.
थाना में दर्ज प्राथमिकी में इंजीनियर ने कहा है कि वे घटना के दिन रेलवे क्रॉसिंग के निकट बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण करा रहे थे. तभी बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आये. दोनों ने प्रोजेक्ट मैनेजर के बारे मे पूछा. उन्हें बताया गया कि प्रोजेक्ट मैनेजर मुजफ्फरपुर में रहते हैं. इस पर युवकों ने कहा कि उनसे रंगदारी की रकम पहुंचाने को कह दो. हमलोग पार्टी के आदमी हैं. अगर रंगदारी नहीं दी गयी तो कैंप पर बम मार देंगे. धमकी देकर दोनों वापस चले गये.

Next Article

Exit mobile version