शीघ्र हो एफआइआर : परवीन

मुजफ्फरपुर: चिल्ड्रेन होम से चार किशोरियों के भागने के मामले में अब तक एफआइआर नहीं होना गंभीर मामला है. शीघ्र एफआइआर होनी चाहिए. ताकि भागी हुई चारों किशोरियों की सकुशल वापसी हो सके. यह बातें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन ने कही. वे गुरुवार को साहू रोड स्थित बालिका गृह में निरीक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 10:01 AM

मुजफ्फरपुर: चिल्ड्रेन होम से चार किशोरियों के भागने के मामले में अब तक एफआइआर नहीं होना गंभीर मामला है. शीघ्र एफआइआर होनी चाहिए. ताकि भागी हुई चारों किशोरियों की सकुशल वापसी हो सके. यह बातें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन ने कही. वे गुरुवार को साहू रोड स्थित बालिका गृह में निरीक्षण के लिए पहुंची थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह डीएम से कार्रवाई का आग्रह करेंगी. निरीक्षण के दौरान एडीएम धनंजय ठाकुर, पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार, सीडब्ल्यूसी मेंबर संगीता कुमारी व चिल्ड्रेन होम की अधीक्षका प्रेमा सिन्हा आदि मौजूद थे.

दीवार फांदते देख चौंक गयीं अध्यक्ष : चिल्ड्रेन होम में लौटी किशोरी ने भागने की प्रक्रिया को दोहराया तो आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन चौंक गयी. उनके सामने किशोरी करीब सात फिट की दीवार पर एक डिब्बे के सहारे चढ़ गई. इसके बाद दूसरे मकान पर सीधे छलांग लगा दिया. किशोरी की लंबाई दीवार की लंबाई की आधी होगी. ये सब करने के दौरान किशोरी के चेहरे पर भय नहीं था.

सौतेली मां के कारण भागी थी किशोरी : किशोरी से आयोग की अध्यक्ष ने पूछताछ की तो उसने बताया, वह पूर्णिया की रहने वाली है. वह घर से सौतेली मां के कारण भागी थी. उसे घर का पता याद नहीं है, वह केवल पिता का नाम बता रही है. किशोरी ने बताया कि भागी चार किशोरी में एक ने उसे भागने के लिए कहा था. उसे अपने घर जाना था. आयोग अध्यक्ष ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद पता चला कि सभी किशोरी भागने की फिराक में थीं.

एसडीओ को दो दिन के अंदर आयोग को दे रिपोर्ट : आयोग अध्यक्ष ने पूर्वी एसडीओ से कहा कि वह बालिका की व्यवस्था की पूरी रिपोर्ट दो दिनों के भीतर उन्हें भेजें. जिसमें वह जांच करे कि बालिका गृह में वो सारी सुविधा उपलब्ध है कि नहीं जो नियमानुसार होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version