सिकंदरपुर स्टेडियम में लैंड करेगा हेलीकॉप्टर

मुजफ्फरपुर: सीएम के शनिवार को संकल्प रैली के आगमन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.अब सीएम का हेलीकॉप्टर चक्कर मैदान की जगह सिकंदरपुर स्टेडियम में लैंड करेगा. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौसम के पर सब कुछ निर्भर है. मौसम ठीक रहने पर सीएम हेलीकॉप्टर से आयेंगे, नहीं तो वे सड़क मार्ग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 10:02 AM

मुजफ्फरपुर: सीएम के शनिवार को संकल्प रैली के आगमन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.अब सीएम का हेलीकॉप्टर चक्कर मैदान की जगह सिकंदरपुर स्टेडियम में लैंड करेगा. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौसम के पर सब कुछ निर्भर है. मौसम ठीक रहने पर सीएम हेलीकॉप्टर से आयेंगे, नहीं तो वे सड़क मार्ग से रैली को संबोधित करने पहुंचेंगे. दोनों स्तर पर तैयारी की जा चुकी है.

कार्यक्रम में बार-बार बदलाव से प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को भी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. लगातार तीन दिनों से देर रात तक रूट चार्ट को लेकर माथापच्ची जारी है. गुरुवार देर शाम तक तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम 11 बजे के आसपास शहर पहुंचेंगे. जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम को रद कर दिया गया है. शहर पहुंचने पर सीएम सीएम कंपनीबाग, सदर अस्पताल रोड, मोतीझील फ्लाइओवर होकर परिसदन पहुंचेंगे. वहां पर दिन का भोजन कर गोबरसही , भगवानपुर, बैरिया होते हुए वे संकल्प रैली में भाग लेने पुलिस लाइन मैदान जायेंगे.

ठप रहेगा भारी वाहनों का आवागमन : सीएम के परिसदर पहुंचते ही एनएच पर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया जायेगा. बताया जाता है कि ट्रक व अन्य भारी वाहन को रोकने के लिए जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. गोबरसही, भगवानपुर चौक, बैरिया, पावर हाउस चौक सहित छह जगह पर वाहनों का परिचालन बंद करने के लिए गेट लगेगा. ड्रॉप गेट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वही दरभंगा से पटना जाने वाली वाहन फोरलेन होकर मोतीपुर, साहेबगंज पथ से वैशाली होते हुए पटना के लिए जायेगी. वही समस्तीपुर की ओर से ट्रक छोड़ कर अन्य वाहन मुजफ्फरपुर की ओर आयेगी. सीएम के पहुंचने के बाद समस्तीपुर की ओर से आने वाली वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. रेली में शामिल होने वाली वाहनों को नहीं रोका जायेगा.

शहर के ट्रैफिक सिस्टम रहेगा प्रभावित : सीएम के आगमन से ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित रहेगा. हालांकि शुक्रवार को प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी कर आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की जायेगी. पुलिस पदाधिकारियों ने वाहन यूनियन के पदाधिकारियों से सहयोग मांगा है.

Next Article

Exit mobile version