एमबीबीएस छात्र की मौत

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गयी. छात्र युगल किशोर मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना के पंचरत्न गांव का रहने वाला था. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जतायी है. वह 2008 बैच का छात्र था. फिलहाल वह इंटर्नशिप कर रहा था. गुरुवार की सुबह छात्रवाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 10:03 AM

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गयी. छात्र युगल किशोर मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना के पंचरत्न गांव का रहने वाला था. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जतायी है. वह 2008 बैच का छात्र था. फिलहाल वह इंटर्नशिप कर रहा था.

गुरुवार की सुबह छात्रवाश में उसे सीने में दर्द हुआ. दर्द की वजह से वह बेहोश हो गया. तत्काल अन्य छात्र उसे अस्पताल में भरती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि युगल किशोर के दाये पैर में जांघ पर घाव था. दर्द होने के कारण उसे बुधवार की रात में बुखार भी आ गया था. गुरुवार की सुबह दर्द अधिक होने पर युगल ने दोस्त से दवा लाने को कहा.

दवा लेकर दोस्त छात्रवाश में पहुंचा तो युगल किशोर बेहोश होकर बेड पर गिर गया था. आनन-फानन में उसे अस्तपताल में भरती कराया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. मौत की सूचना पर अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गयी. प्राचार्य ने उसके परिजनों को सूचना दी. दोपहर में मधुबनी से उसकी मां दुलारी देवी और भाई मनोज ठाकुर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से शव को लेकर परिजन मधुबनी चले गये. साथी छात्र की मौत पर छात्रवाश के करीब 100 छात्र भी मधुबनी उसके दाह-संस्कार के लिए गये. अस्पताल में दो बस में सवार होकर सभी मधुबनी के लिए रवाना हुए. प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि वह मेघावी छात्र था. इंटर्नशिप कर रहा था. शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया जायेगा.

अधीक्षक जीके ठाकुर ने बताया कि छात्र की मौत पर पूरे अस्पताल के कर्मी दु:खी हैं. वह काफी मेहनत करने वाला लड़का था. क्लास करने के बाद वह अस्पताल में डय़ूटी में सीनियरों का साथ देता था. वह अपने काम के प्रति समर्पित था.

रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल. मधुबनी से अस्पताल पहुंचने पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था. मां दुलारी देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. अस्पताल के अधिकारी उसे ढांढस बंधा रहे थे. भाई मनोज रोते हुए बोल रहा था कि बहुत उम्मीद से युगल को पढ़ाये थे. मेडिकल में नामांकन के बाद खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन अब परिवार का क्या होगा. मनोज की तीन बेटियां हैं. युगल अपने बड़े भाई मनोज से अक्सर कहता था कि भइया, मैं डॉक्टर बनते ही खुद पैसे कमा भतीजी को पढ़ाउंगा. फिर शादी भी करूंगा. आप चिंता मत करो. बासोपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार देर शाम मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया है.

शादी की चल रही थी बात
युगल किशोर की शादी की भी बात चल रही थी. बुधवार को लड़की वाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. भाई मनोज ठाकुर खुद लड़की वालों के साथ आये थे. घर में शादी तय होने को लेकर सभी लोग खुश थे. कल तक सब ठीक होने के बाद गुरुवार को अचानक मनोज को भाई की मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version