मनरेगा का बजट बढ़ने से कृषि सेक्टर काे मिली संजीवनी
मुजफ्फरपुर: आम बजट में मनरेगा के बजट में हुई वृद्धि का असर खेत – खलियान पर पड़ेगा.मनरेगा मद में मिलने वाली राशि का साठ प्रतिशत कृषि में खर्च किये जाने का प्रावधान है. कृषि योजनाओं के तहत मनरेगा से सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाता है.छोटे नहर का निर्माण, नहर व तालाब की उड़ाही […]
मुजफ्फरपुर: आम बजट में मनरेगा के बजट में हुई वृद्धि का असर खेत – खलियान पर पड़ेगा.मनरेगा मद में मिलने वाली राशि का साठ प्रतिशत कृषि में खर्च किये जाने का प्रावधान है.
कृषि योजनाओं के तहत मनरेगा से सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाता है.छोटे नहर का निर्माण, नहर व तालाब की उड़ाही कुंआ खुदाई के अलावा नीजी जमीन पर वृक्षारोपण किया जाना है. पिछले दो साल से मनरेगा में इन योजनाओं पर कम काम हुआ है. राशि के अभाव व मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के वजह से मनरेगा का काम कछुए गति से चल रही थी.
सोमवार को पेश आम बजट में मनरेगा का बजट बढ़ने से मजदूरों का रोजगार सृजन भी बढ़ेगा.पिछले दो साल में मनरेगा मजदूरों को काम मिलने का प्रतिशत काफी कम रहा है.