दुस्साहस: एलएस कॉलेज गेट के पास दिनदहाड़े हुई घटना, गोली मार ढाई लाख लूटे
मुजफ्फरपुर: बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की दोपहर साईं बाबा डिस्ट्रीब्यूटर के दो कर्मचारियों को सरेआम गोली मार कर ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एलएस कॉलेज के गेट के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए एलएस कॉलेज […]
मुजफ्फरपुर: बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की दोपहर साईं बाबा डिस्ट्रीब्यूटर के दो कर्मचारियों को सरेआम गोली मार कर ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एलएस कॉलेज के गेट के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए एलएस कॉलेज कैंपस होते हुए भाग निकले.
लूट के दौरान अपराधियों ने चार राउंड गोली चलायी. साईं बाबा डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मचारी चंदन कुमार के सीने में लगी है, जबकि ध्रुव नारायण सिंह की पीट में गोली लगी है. दोनों घायलों को इलाज के लिए थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया जहां उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. घायल चंदन पुरानी बाजार के रहने वाले हैं जबकि ध्रुव नारायण सिंह रतनपुरा मोतीपुर के रहने वाले बताये गये हैं. घटना की सूचना पर सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
रोज जाते थे बैंक में पैसे जमा कराने
साईं बाबा डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक संदीप कुमार के दोनों कर्मचारी सालों से बैंक में पैसे जमा कराने जाते थे. संदीप कुमार सिगरेट के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. रोज की तरह सोमवार को भी दोनों पैसे लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. पुलिस की मानें तो अपराधी दामूचक से ही पीछे लगे थे. लेकिन भीड़भाड़ वाली जगह होने के कारण लूट की घटना को अंजाम नहीं सके होंगे. एलएस कॉलेज के समीप भीड़ कम होने के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
छिनतई का विरोध करने पर मारी गोली
साईं बाबा डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मचारी चंदन कुमार व ध्रुव नारायण सिंह दामूचौक स्थित सोंधू हाउस से ढाई लाख रुपये एक बैग में रख कर एलएस कॉलेज स्थित एसबीआइ शाखा में जमा कराने जा रहे थे. जब वे दोनों एलएस कॉलेज के गेट से चंद कदम की दूरी पर थे, तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चंदन कुमार से रुपयों से भरा बैग छीनना चाहा. लेकिन जब चंदन ने इसका विरोध किया गया तो बाइक के बीच में बैठे युवक ने पिस्तौल निकाल कर चंदन व ध्रुव पर गोली चला दी. गोली चलाने के बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर एलएस कॉलेज कैंपस होते हुए भाग गये.
बाइक सवार अपराधियों ने साईं इंटरप्राइजेज के दो कर्मचारियों को गोली मारकर उससी बैग छीन ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामलेमेन समस्तीपुर जिले के रोसड़ा गिरोह का नाम सामने आ रहा है.
आनंद कुमार, सिटी एसपी