आज से बंद हो गयी भगवानपुर गुमटी
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर गुमटी से हो रहे आवागमन से फ्लाइओवर निर्माण में आ रही बाधा के मद्देनजर गुमटी के दोनों ओर गाडर लगा दिया है. ताकि वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहे व निर्माण कार्य में बाधा नहीं पहुंचे. निर्माण कंपनी ने पूर्व में जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस रास्ते से आवागमन […]
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर गुमटी से हो रहे आवागमन से फ्लाइओवर निर्माण में आ रही बाधा के मद्देनजर गुमटी के दोनों ओर गाडर लगा दिया है. ताकि वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहे व निर्माण कार्य में बाधा नहीं पहुंचे.
निर्माण कंपनी ने पूर्व में जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस रास्ते से आवागमन बंद कराने का आग्रह किया था.इसको लेकर एसडीओ ने इस रास्ते से बुधवार से आवागमन बंद कर बीबीगंज के रास्ते आवागमन कराने का निर्देश यातायात इंस्पेक्टर व सदर थाना जारी किया था. बावजूद इस बुधवार को रास्ते से आवागमन होता रहा.
इसको लेकर गुरुवार को गुमटी के दोनों ओर निर्माण कंपनी द्वारा गाडर लगा दिया. इससे सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन तो बंद हो गया, वहीं गाडर के पास थोड़ी सी खुली जगह आने जाने के लिए छोड़ी गई, जिससे बाइक सवार निकल रहे थे. ऐसे में लोग बीबीगंज के रास्ते आ व जा सकते है.