विरोध: आमरण अनशन पर बैठेंगे छात्र
एलएस कॉलेज का मामला दिन व दिन गहराता जा रहा है. पूर्ववर्ती छात्रों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है. छात्रों का आरोप है कि, मामले काे लेकर विवि राजनीित रंग में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसे ले छात्र शनिवार से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है. मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति […]
एलएस कॉलेज का मामला दिन व दिन गहराता जा रहा है. पूर्ववर्ती छात्रों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है. छात्रों का आरोप है कि, मामले काे लेकर विवि राजनीित रंग में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसे ले छात्र शनिवार से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है.
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति व पूर्ववर्ती छात्रों का आंदोलन विवि के खिलाफ शुक्रवार को भी जारी रहा. छात्रों का कहना है कि लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चल रहा है, लेकिन इस पर विवि पूरी तरह से
खामोश है, जाे यह दर्शा रहा है कि विवि इस मामले में केवल राजनीति करते हुए अपना तानाशाही रवैया अपना रही है. यही वजह है कि इस मामले को विवि राजनीतिक रंग से जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. इधर इसके विरोध में छात्र शनिवार से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है.
छात्र गोलू त्रिवेदी, प्रिंस, रणवीर, टिंकू, जयशंकर कुमार त्रिवेदी, राघव मणि, कंचल कुमार, अजीत कुमार, विक्की कुमार आदि का कहना हैं कि लगातार आंदोलन चल रहा है. और आगे भी चलता रहेगा. कहा कि सच की जीत होती है. यही वजह है कि हमारे साथ पूरा शहर खड़ा है.
इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है. यह इस बात का परिचायक है कि हमने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया है, जो विवि के खिलाफ हो. हम उत्तर बिहार के गौरव को बचाने के लिए यह आंदोलन कर रहे है. कहा कि दो दिनों पहले जिस तरह की बयानबाजी कॉलेज और शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ की गई थी, वह बयानबाजी बेहद शर्मनाक थी. इसकी निंदा हर ओर हो रही है.
राजभवन को भेजी जा रही रिपोर्ट एलएस कॉलेज और विवि के
बीच चल रही है तनातनी की एक-एक रिपोर्ट विवि राजभवन को भेज रहा है. हर एक मामले की जानकारी राजभवन को हैं. विवि के अलावा शिक्षक संघ भी इस मामले में राजभवन को लिखित जानकारी देने की बात बताई है. शिक्षक संघ का कहना है कि पूरी रिपोर्ट राजभवन को दी जा चुकी है. इसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य भी राजभवन को दी गई है.
समय पर होगा सब काम
एलएस काॅलेज विवि का गौरव है और हमेशा रहेगा, जो भी आंदोलन हो रहा है वह लाेकतांत्रिक तरीके से चल रहा है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है. विवि सारे मामले को ध्यान में रखकर काम कर रही है. समय आने पर सभी मामलों का निस्तारण हो जाएगा. इसके लिए पूरा प्रयास विवि कर भी रहा है.
डॉ सतीश कुमार राय , प्राॅक्टर