युवाओं के आंदोलन से आती है क्रांति
कॉलेज जमीन अतिक्रमण मामला. गोष्ठी में शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति की आेर से गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने जमीन अितक्रमण मामला को लेकर अपनी भड़ास निकाली. वक्ताओं का कहना था कि, इस तरह का माहौल हमने पहले कभी नहीं देखा था. मुजफ्फरपुर : एलएस […]
कॉलेज जमीन अतिक्रमण मामला. गोष्ठी में शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात
एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति की आेर से गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने जमीन अितक्रमण मामला को लेकर अपनी भड़ास निकाली. वक्ताओं का कहना था कि, इस तरह का माहौल हमने पहले कभी नहीं देखा था.
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को कॉलेज के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने किया. गोष्ठी में शामिल वक्ताओं ने कहा कि एलएस कॉलेज उत्तर बिहार का नहीं बल्कि पूरे बिहार का गौरव है.
इसकी संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के आंदोलन से क्रांति आती है. इस दौरान वक्ताओं ने विवि के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और आंदोलन कर छात्रों के साथ खड़े होने की बात कही. पहले भी इसके लिए कई आंदोलन हुए, लेकिन विवि की तानाशाही रवैये के कारण दब गए.
उधर, पूर्व विधायक अच्युतानंद ने कहा कि, विवि एलएस कॉलेज का कृपा पात्र है. ना कि कॉलेज. जो हो रहा है यह न्याय संगत नहीं है. छात्रों को आमरण अनशन की जरूरत नहीं है. बल्कि बड़ा आंदोलन करने की. हम सब छात्रों के साथ खड़े हैं.
वही, डॉ कविता वर्मा ने कहा कि, एलएस कॉलेज की सभी जमीन हमारी है. सभी जमीनों को लेकर विवि ने कॉलेज को संकुचित बना दिया है. यह हमारा घर है. इसे हमने पाला पोसा है. यह सत्याग्रह जब तक चलता रहेगा. तब तक हम साथ है. कॉलेज के अस्मिता को बचाने के लिए मैं दानापुर जेल गई हूं.