मुजफ्फरपुर: भारत सरकार की 2020 तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य काफी दूर नजर आ रहा है़ इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वित्तीय साल 2015- 16 में केवल 7238 शौचालय तैयार जिला जल स्वच्छता समिति के रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च तक मुशहरी के तीन पंचायत शेखपुर, छपरा मेघ, बैकटपुर व गायघाट के एक पंचायत बलौर निधि को खुले में शौच मुक्त कर दिया जायेगा़ इन सभी पंचायतों में 5443 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है़ जिसमें से फरवरी के समाप्ति तक 4826 शौचालय बनाया जा चुका है़
2016 में पांच पंचायत होगें मुक्त 31 मार्च के बाद 5558 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक केवल 1895 शौचालय तैयार हुआ है़ जिन पंचायतों को 2016 – 17 में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें मुशहरी के खबरा में 870, मीनापुर के पानापुर में 1324 , मोतीपुर के महिमा गोपीनाथपुर में 916, मोतीपुर के बरियापुर पश्चिमी में 790, मुरौल के हरसिंग लौतन में 1658 शौचालय का निर्माण किया जाना है.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शौचालय निर्माण के गति को तेज किया गया है. शौचलाय बनाने के लिए लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.