धान के बाद अब गेहूं की फसल ने रुलाया, किसानों पर मार, खोखली निकली गेहूं की बाली
मुजफ्फरपुर: कम बारिश के कारण धान की फसल में पूंजी गंवा देने के बाद किसानों को गेहूं की फसल भी दगा दे रही है. बाल में दाना नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी है. मामला जिले के कुढ़नी प्रखंड का है. वैसे तो प्रखंड की दो-तीन पंचायतों में ही दाना नहीं आने […]
मुजफ्फरपुर: कम बारिश के कारण धान की फसल में पूंजी गंवा देने के बाद किसानों को गेहूं की फसल भी दगा दे रही है. बाल में दाना नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी है. मामला जिले के कुढ़नी प्रखंड का है. वैसे तो प्रखंड की दो-तीन पंचायतों में ही दाना नहीं आने की शिकायत है, लेकिन केरमा के किसानों की पूंजी डूबने की कगार पर है.
किसान संतोष कुमार, मो नजरे आलम, मो युगल रहमान, मो सज्जाद, मो हविश, मजिदल होदा व मो नौशाद ने बताया कि उनके खेत में 50-90 प्रतिशित तक फसल में दाना नहीं आया है. हालांकि, बाल लंबे व सुंदर निकले हैं. संतोष बताते हैं कि गेहूं की आगात किस्म 2733, 502 व पीडब्ल्यू 17 की बुआई की थी. खेतों में नमी कम होने के कारण पटवन के बाद बुआई की गयी. अंकुरण भी अच्छा हुआ. पौधे में विकास भी बेहतर रहा. बाल इतने स्वस्थ निकले कि लगा कि इस बार गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा, लेकिन बाल में दाना नहीं आने पर किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. एक एकड़ पर 10-12 हजार रुपये लागत: गेहूं की फसल लगाने पर एक एकड़ में 10-12 हजार रुपये खर्च होते हैं.
किसानों ने बताया कि इस बार बारिश नहीं होने से बुआई से पहले खेतों में नमी नहीं थी. इसके लिए पटवन किया गया. इससे लागत और बढ़ गया है. गाभा निकलने तक दो से तीन सिंचाई व उर्वरक भी डाला गया. बाजार से ऊंची कीमत में गेहूं का बीज खरीदा गयी था. कई किसानों ने बैंक से लोन लेने के साथ महाजन से कर्ज लेकर खेती की थी. फसल खराब होने से सभी की पूंजी ही डूब जायेगी.
गेहूं में दाना नहीं आने की शिकायत किसानों ने की है. वरीय अधिकारी को भी अवगत करा दिया है. मंगलवार को सरैया केवीएस के वैज्ञानिक प्रभावित पंचायत के खेतों का दौरा करेंगे. फसल में दाना क्यों नहीं आया, इसकी जांच करेंगे.
मो अली खान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी