हाजीपुर से दी थी कर्नल की पत्नी को धमकी
मुजफ्फरपुर: सेना भरती निर्देशक विक्रम सिंह गोधारा की पत्नी को धमकी भरा कॉल हाजीपुर से आया था. मोबाइल नंबर जिस व्यक्ति के नाम पर था, पुलिस ने उसका पता लगा लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने एक टीम तैयार कर हाजीपुर भेज दी है. उन्होंने दावा किया है कि फोन करने […]
मुजफ्फरपुर: सेना भरती निर्देशक विक्रम सिंह गोधारा की पत्नी को धमकी भरा कॉल हाजीपुर से आया था. मोबाइल नंबर जिस व्यक्ति के नाम पर था, पुलिस ने उसका पता लगा लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने एक टीम तैयार कर हाजीपुर भेज दी है. उन्होंने दावा किया है कि फोन करने वाला व्यक्ति उनकी गिरफ्त में होगा.
कर्नल की पत्नी के मोबाइल पर गुरुवार की रात 8.30 बजे फोन आया था. फोन 7352062849 से किया गया था. फोन करने वाले ने कहा कि आपके पति द्बारा बहाली प्रक्रिया में अगर सहयोग नहीं करेंगे तो उनकी हत्या कर दी जायेगी. साथ ही आपके बच्चों का भी अपहरण कर लिया जायेगा.
फोन की सूचना कर्नल ने पहले सिटी एसपी आनंद कुमार को दी. उन्होंने थानाध्यक्ष को सूचना देने की बात कहीं. इसके बाद कर्नल ने थाना पहुंच धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी.
फोन कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
कर्नल ने पुलिस को फोन करके धमकी देने वाले नंबर उपलब्ध कराया था. इसके बाद पुलिस ने उस नंबर का कॉल डिटेल निकाला. थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने कहा कि मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है.
