दसवीं में फेल होने के बाद भी बने बैंक मैनेजर
मुजफ्फरपुर: रांची के प्रतिष्ठित निजी बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत निलय कश्यप का एकेडमिक कैरियर जब जागो, तभी सबेरा जैसा रहा. शहर के ब्रह्मपुरा स्थित संजय सिनेमा रोड निवासी मनोज कुमार के पुत्र निलय ने पढ़ाई की शुरुआत राहुल नगर के एसआरटी स्कूल से हुआ. क्लास छह में डीएवी बखरी में नामांकन […]
मुजफ्फरपुर: रांची के प्रतिष्ठित निजी बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत निलय कश्यप का एकेडमिक कैरियर जब जागो, तभी सबेरा जैसा रहा. शहर के ब्रह्मपुरा स्थित संजय सिनेमा रोड निवासी मनोज कुमार के पुत्र निलय ने पढ़ाई की शुरुआत राहुल नगर के एसआरटी स्कूल से हुआ. क्लास छह में डीएवी बखरी में नामांकन लिया.
पढ़ाई रुची नहीं रहने के कारण दसवीं में फेल हो गये. पिता नाराज हुए. मां नाराज तो नहीं हुईं, लेकिन पहले जैसा स्नेह भी नहीं रहा. आस-पड़ोस व रिश्तेदार ताने मारने लगे. निलय बताते हैं कि अचानक मुझे लगा कि सभी मुझसे दूर होते जा रहे हैं. इसके बाद मैने ठान लिया कि मै भी कुछ कर के दिखाऊंगा. पिता ने मुझे आथिर्क व भावनात्मक रूप से काफी सहयोग किया.
इंटर का परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास करने के बाद डिस्टेंस यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से पूरा किया. इसके बाद मैं एमबीए के पढाई के लिए पूणा चला गया. मेरे दीदी व जीजा जी पुणे में जॉब करते थे. मैं क्लास में टॉप करता था. मां व पिता मुझे अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे.