10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को रामलीला मैदान में व्यवसायी करेंगे प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर: नये बजट में सोना के आभूषण पर लगाये उत्पाद शुल्क के विरोध में पूरे देश के सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन लगातार जारी है. लगातार 12वें दिन रविवार को भी सर्राफा मंडी में जिले के तमाम सर्राफा व्यवसायी व कारीगर धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे. संघ महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने बताया की केंद्रीय नेतृत्व के […]

मुजफ्फरपुर: नये बजट में सोना के आभूषण पर लगाये उत्पाद शुल्क के विरोध में पूरे देश के सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन लगातार जारी है. लगातार 12वें दिन रविवार को भी सर्राफा मंडी में जिले के तमाम सर्राफा व्यवसायी व कारीगर धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे. संघ महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने बताया की केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर लगातार बंदी जारी है जो 17 मार्च तक रहेगी. अगर सरकार ने इस काले कानून को वापस नहीं लिया तो यह बंदी इसी तरह जारी रहेगी. उप मंत्री सुजीत कुमार ने बताया की इसके विरोध में 17 मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान में विशाल विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है.

जिसमें देश के सभी कोने से लाखों की संख्या में सर्राफा व्यवसायी व कारीगार भाग लेंगे. इसको लेकर 16 मार्च को जिला सर्राफा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के लिए रवाना होगा. वहीं प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस नये कानून से लाखों व्यवसायी व कारीगार बेरोजगार हो जाएंगे. आम लोगों पर भी बोझ बढ़ेगा. सरकार इस नये कानून की आड़ में बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुुंचाने का काम कर रही है. एक तो पहले से ही सभी सर्राफा व्यवसायियों पर कई प्रकार का टैक्स है ऊपर से एक और टैक्स.

ऐसे में सभी के लिए एक नया खाता बही संभालना मुश्किल होगा. विरोध प्रदर्शन में महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद, बाबू लाल प्रसाद, सुजीत चौधरी, मंजित कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण मोहन, पवन कुमार वर्मा, बाल बाबू प्रसाद, शेखर कुमार, पंकज भास्कर, राजीव कुमार, कुमार प्रीतम, संजय ठाकुर, संजय कुमार गुप्ता लड‍्डु, दीपक ठाकुर, सुनील कुमार गुप्ता, अमित ठाकुर, एके गुप्ता, राज कुमार राजू, विकाश अग्रवाल, अभय कुमार तथा ग्रामीण क्षेत्र से दीपक कुमार, केदारनाथ साह, बैजू साह, संतोष कुमार, दिनेश साह, महेश साह, किशोर कुमार, लक्ष्मी कुमार, गुड‍्डु, प्रभात कुमार, सुबोध प्रसाद, पवन कुमार, थोक सर्राफा संघ के विकास अग्रवाल, शिव कुमार बरनवाल, कौशल किशोर गुप्ता, विकास अग्रवाल, संजय कुमार, शेखर कुमार, सुजीत चौधरी, राजू वर्मा, हरेंद्र कुमार, आलोक मणी सर्राफ, गोविंद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें