1.6 करोड़ से एमआइटी की सड़कें होंगी चकाचक कायाकल्प

मुजफ्फरपुर: एमआइटी काॅलेज व आवासीय परिसर के जर्जर सड़कें जल्द चकाचक होंगी. सड़क निर्माण के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने विज्ञान प्राधौगिकी विभाग के सचिव के पास प्रस्ताव भेजा है. विभाग से मंजूरी मिलने के साथ सड़क निर्माण व मरम्मत का काम प्रारंभ हो जायेगा. एमआइटी परिसर की सड़कों के मरम्मत व निर्माण पर करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 9:43 AM
मुजफ्फरपुर: एमआइटी काॅलेज व आवासीय परिसर के जर्जर सड़कें जल्द चकाचक होंगी. सड़क निर्माण के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने विज्ञान प्राधौगिकी विभाग के सचिव के पास प्रस्ताव भेजा है. विभाग से मंजूरी मिलने के साथ सड़क निर्माण व मरम्मत का काम प्रारंभ हो जायेगा. एमआइटी परिसर की सड़कों के मरम्मत व निर्माण पर करीब 63 लाख 50 हजार रुपये राशि खर्च होगी. वहीं आवासीय परिसर की सड़क की मरम्मत पर करीब 43 लाख 47 हजार रुपये की राशि खर्च होगी.

दरअसल डीएम ने एमआइटी के सड़कों के खस्ताहाल के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया था. कार्यपालक अभियंता ने तकनीकी अनुमोदन के साथ सड़क के इस्टीमेट की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. इस्टीमेट को अनुमोदन के लिए विभाग के पास भेजा गया है. इस तरह कुल एक करोड़ छह लाख राशि से सड़क का निर्माण होगा.

इन सड़कों का होगा निर्माण व मरम्मत
एमआइटी कॉलेज व आवासीय परिसर के एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इनमें एमआइटी गोलबंर से बायें व दायें, मेन गेट हॉस्टल, वर्क शॉप नंबर वन, बैंक रोड, फॉर्मेसी, एमआइटी बिल्डिंग, मेन गेट से मैदान, हॉस्टल नंबर वन रोड, स्टॉफ हॉस्टल रोड, गर्ल्स हॉस्टल रोड, एमआइटी प्रथम चौक से आगे की सड़क का निर्माण किया जाना है. जानकारी के अनुसार एमआइटी कॉलेज व आवासीय परिसर के सड़कों के मरम्मत के लिए संस्थान की ओर से बहुत दिनों से पत्राचार किया जा रहा था.