मेडिकल से हटा अितक्रमण: सीओ-थानाध्यक्ष को खदेड़ा, झोपड़ियां फूंकी

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर से अतिक्रमण हटाने गये मुशहरी सीओ और अहियापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को अतिक्रमणकारियों ने मौके से खदेड़ दिया. इन लोगों मौके से करीब दो सौ मीटर तक भागना पड़ा. प्रशासन और पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. इसके बाद स्थिति की जानकारी डीएम व एसएसपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:34 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर से अतिक्रमण हटाने गये मुशहरी सीओ और अहियापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को अतिक्रमणकारियों ने मौके से खदेड़ दिया. इन लोगों मौके से करीब दो सौ मीटर तक भागना पड़ा. प्रशासन और पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. इसके बाद स्थिति की जानकारी डीएम व एसएसपी को दी गई. उन्होंने मौके पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और सिटी एसपी आनंद कुमार को दलबल के साथ भेजा.

दोनों ने अतिक्रमणकारियों को समझाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. लेकिन हालात काफी बिगड़ गये. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने झोपड़ियों में आग लगाना शुरू कर दिया. तब यहां पर दमकल वाहन को बुलाना पड़ा. बेकाबू स्थिति को देख बज्र वाहन भी मौके पर पहुंचा. डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत मिश्रा पूरी कमान संभाले. इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. जानकारी के अनुसार, एसकेएमसीएच से प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाया था. लेकिन कैंपस को पूरी तरह से खाली नहीं कराया जा सका. दूसरे दिन अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन ट्रैक्टर सहित 25 मजदूर की व्यवस्था की थी. पदाधिकारी कैंपस खाली कराने पहुंचे. कैंपस से अतिक्रमण खाली कराया जा रहा था. जमीन पर गिरे झोपड़ियों को उठा कर ट्रैक्टर से भिखनपुर में बिहार सरकार की जमीन पर रखा जा रहा था. इसी बीच किसी ने गिरी झोपड़ियों में आग लगा दी. कुछ लोगों ने ट्रैक्टर पर रखी झोपड़ी में भी आग लगाने का प्रयास किया. उसके बाद ट्रैक्टर चालक ने वहां से गाड़ी हटा लिया.

उपद्रव को देख मौके से हटे अधिकारी. अतिक्रणकारियों ने पुलिस का और जोरदार तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस की संख्या कम देख सभी अतिक्रमणकारी अहियापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक दास व सीओ नवीन भूषण को खदेड़ने लगे. लगातार हो रहे उपद्रव को देख पुलिस और प्रशासन कुछ देर के लिए वहां से हट गये. पूरे मामले की जानकारी एसएसपी रंजीत मिश्रा दी गई. बज्र वाहन को मौके पर भेजा.

रात के नौ बजे तक हटा अतिक्रमण. डीएम ने दोबारा अतिक्रमण लगाने के मामले पर सीओ से जवाब- तलब करते हुए जम कर फटकार लगायी. इसके बाद ही सीओ एसकेएमसीएच परिसर को पूर्ण रूप खाली करने का आदेश दिया. सीओ दोबारा दल बल के साथ परिसर में लगे झोपड़ी को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया. रात के नौ बजे तक कैंपस को खाली कराने का दावा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version