मौसम का दिखा रूप, बूंदाबांदी के साथ धूप
मुजफ्फरपुर: गरमी के तरफ तेजी से बढ़ रहे मौसम ने सोमवार को यू -टर्न लेते हुए ठंड का अहसास कराया. दोपहर तक आसमान में बादल व धूप के बीच चली आंख मिचौनी के बीच रुक – रुक बूंदा बांदी होती रही. ठंडी हवा चलने से लोगों को गरम कपड़ा का सहारा भी लेना पड़ा. मौसम […]
मुजफ्फरपुर: गरमी के तरफ तेजी से बढ़ रहे मौसम ने सोमवार को यू -टर्न लेते हुए ठंड का अहसास कराया. दोपहर तक आसमान में बादल व धूप के बीच चली आंख मिचौनी के बीच रुक – रुक बूंदा बांदी होती रही. ठंडी हवा चलने से लोगों को गरम कपड़ा का सहारा भी लेना पड़ा. मौसम के बदले मिजाज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकतम तापमान में 32 डिग्री सेल्सियस से घट कर 24 पर चला आया .यानि तापमान में सात डिग्री तक गिरावट आयी है.
जबकि सामान्य रुप से अधिकतम तापमान 31 – 32 के बीच होना चाहिए . हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नही हुआ है. यह सामान्य के बराबर 15 डिग्री सेल्सियस ही है. जम्मू कश्मीर व पूर्वी भारत में पहाड़ों पर हुई वर्फबारी के कारण चली ठंडी हवा से मौसम सर्द हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पूषा से मिली जानकारी के अनुसार बुघवार से मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. मंगलवार सुबह से कही तेज तो कही मध्यम बारिश की संभावना है.
बारिश से वैसे गेहूं व मक्का के लिए सोना साबित हो सकता है, लेकिन अगर तेज आंधी के साथ ओला गिरा तो गेहूं व मक्का के साथ आम लीची के फसल काे काफी नुकसान होगा. जिसकी संभावना भी जतायी जा रही है. कटनी हुए सरसाें के लिए बारिश नुकसानदेह है. पके हुए दाना पर पानी गिरने से दाग आ जायेगा. इससे उत्पादन व गुणवत्ता पर असर पड़ेगा. दलहन फसल के लिए अधिक बारिश नुकसान ही पहुंचायेगा.