विशेष टीम ने 11 जिलों में चलाया अभियान, दिया 31 मार्च तक का मौका, 30 दिन में वसूली तीन करोड़ की पेनाल्टी

मुजफ्फरपुर: रिटर्न नहीं जमा करने वाले या कम आय दिखाने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स ने अभियान जारी है. इनकम टैक्स कमिश्नर मो शादाब अहमद के निर्देश पर कई जिलों में एक साथ सर्वे व सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बीते एक महीने में ही विभाग ने विभिान प्रतिष्ठानों में किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:59 AM
मुजफ्फरपुर: रिटर्न नहीं जमा करने वाले या कम आय दिखाने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स ने अभियान जारी है. इनकम टैक्स कमिश्नर मो शादाब अहमद के निर्देश पर कई जिलों में एक साथ सर्वे व सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बीते एक महीने में ही विभाग ने विभिान प्रतिष्ठानों में किये गये सर्वे से तीन करोड़ पेनाल्टी वसूली है.

मो शादाब अहमद ने बताया कि रिटर्न नहीं भरने वालों या कम टैक्स दिखानें वालों की सूची बना ली गयी है. कई जिलों में एक साथ सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि 31 मार्च से पहले 2015-2016 का एडवांस टैक्स जमा करें.

ढाई लाख से अधिक की सालाना आमदनी वालों के लिए यह अंतिम मौका है. जो लोग इस अविध में रिटर्न फाइल नहीं भरेंगे, वे सर्वे के लिए तैयार रहे. उनके निर्देश पर एक–एक कर दाता पर नजर रखी जा रही है. वे स्वयं सभी रिटर्न पर नजर रख रहे हैं. इसके अलावा टैक्स नहीं देने वालों के खिलाफ विभाग की टीम प्रत्येक जिलों की सूची बना रही है. फिलहाल कई जिलों से सूची प्राप्त हो चुकी है. उसके आधार पर सर्वे किया जा रहा है. जो लोग इस कार्रवाई से बचना चाहते हैं वे अपनी सही आय दिखाते हुए 31 मार्च से पहले ब्याज के साथ रिटर्न दाखिल करें.

Next Article

Exit mobile version