प्रियदर्शिनी पार्क खुलवाने के लिए नागरिक मोर्चा

मुजफ्फरपुर: नगर भवन पुस्तकालय रोड में बने प्रियदर्शिनी पार्क को खुलवाने के लिए गुरुवार को नागरिक मोर्चा ने पार्क के मुख्य द्वार पर धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी गंगा प्रसाद सहनी ने कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी प्रतिमा व उनके नाम पर बने पार्क की हालत देख गुलामी के दिनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 8:23 AM

मुजफ्फरपुर: नगर भवन पुस्तकालय रोड में बने प्रियदर्शिनी पार्क को खुलवाने के लिए गुरुवार को नागरिक मोर्चा ने पार्क के मुख्य द्वार पर धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी गंगा प्रसाद सहनी ने कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी प्रतिमा व उनके नाम पर बने पार्क की हालत देख गुलामी के दिनों की याद आ रही है.

आजाद भारत में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा उपेक्षित है, लेकिन प्रशासन सुधि नहीं ले रहा है. नागरिक मोरचा के महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पार्क बनवाने में करोड़ों रुपये खर्च किये गये, लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया. आम लोगों को लिए इसे खोला भी नहीं गया.

उन्होंने सरकार से शीघ्र ही पार्क खुलवाये जाने की मांग की. इस मौके पर अधिवक्ता डॉ सीपी सहनी, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, रणवीर अभिमन्यु, समाजसेवी ओम प्रकाश तुलस्यान, नागेंद्र नाथ ओझा, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version