संजय ने कृष्ण कुमार को बताया कि सामान अनलोड कर वह अगले दिन सुबह वापस पटना आ रहा था. रामदयालु में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रोककर कुछ सामान पटना ले जाने के लिए कहा. भाड़ा तय करने के बाद उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया जिससे उसे नशा आ गया. होश आने पर वह कुढ़नी अस्पताल में था. तबीयत ठीक होने के बाद घर आ गया.
कृष्ण कुमार पिकअप के चालक संजय कुमार राय को लेकर शिकायत दर्ज कराने सदर थाना पहुंचे. पुलिस ने जब संजय से पूछताछ करनी शुरू की तो वह बार-बार अपनी बात बदल रहा था. इस पर पुलिस को शक हुआ. जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो भेद खुल गया. गाड़ी चोरी में संजय की साजिश की बात सामने आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.