पटना से पिकअप चोरी मामले में चालक धराया
मुजफ्फरपुर : पटना से एक कूरियर कंपनी का सामान लेकर शहर में अनलोड करने के बाद लौटने के क्रम में बोलेरो पिकअप की चोरी में उसके चालक की ही संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस ने पिकअप चालक को जेल भेज दिया है. चालक ने ही गाड़ी चोरी की रची थी साजिश .पटना के जक्कनपुर निवासी […]
मुजफ्फरपुर : पटना से एक कूरियर कंपनी का सामान लेकर शहर में अनलोड करने के बाद लौटने के क्रम में बोलेरो पिकअप की चोरी में उसके चालक की ही संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस ने पिकअप चालक को जेल भेज दिया है.
चालक ने ही गाड़ी चोरी की रची थी साजिश .पटना के जक्कनपुर निवासी कृष्ण कुमार अपनी पिकअप बोलेरो एक कूरियर कंपनी के माध्यम से भाड़ा पर चलवाते हैं. बुधवार की रात करीब आठ बजे चालक जंदाहा निवासी संजय कुमार राय गाड़ी पर सामान लोड कर मुजफ्फरपुर आया था. लेकिन यहां सामान अनलोड करने के बाद वह पटना नहीं पहुंचा. गाड़ी मालिक कृष्ण कुमार जब उसके घर जंदाहा पहुंचे तो उसने गाड़ी चोरी हो जाने की बात कही.
संजय ने कृष्ण कुमार को बताया कि सामान अनलोड कर वह अगले दिन सुबह वापस पटना आ रहा था. रामदयालु में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रोककर कुछ सामान पटना ले जाने के लिए कहा. भाड़ा तय करने के बाद उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया जिससे उसे नशा आ गया. होश आने पर वह कुढ़नी अस्पताल में था. तबीयत ठीक होने के बाद घर आ गया.
कृष्ण कुमार पिकअप के चालक संजय कुमार राय को लेकर शिकायत दर्ज कराने सदर थाना पहुंचे. पुलिस ने जब संजय से पूछताछ करनी शुरू की तो वह बार-बार अपनी बात बदल रहा था. इस पर पुलिस को शक हुआ. जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो भेद खुल गया. गाड़ी चोरी में संजय की साजिश की बात सामने आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.