कामयाबी: पुलिस वर्दी में अपराधियों ने 32 टन चावल लदे ट्रक को लूटा, बेगूसराय पुलिस ने किया बरामद

मुजफ्फरपुर :सदर थाना के ढ़िघरा में बुलेरों सवार अपराधियों ने 32 टन चावल लदे ट्रक को लूट लिया है. इस दौरान अपराधियों ने चालक को अपहृत कर लिया और उसके हाथ पांव बांध रेवा रोड में फेंक दिया. अपराधियों के चंगुल से फरार खलासी ने इस घटना की सूचना ट्रक मालिक को दी. ट्रक मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 8:26 AM
मुजफ्फरपुर :सदर थाना के ढ़िघरा में बुलेरों सवार अपराधियों ने 32 टन चावल लदे ट्रक को लूट लिया है. इस दौरान अपराधियों ने चालक को अपहृत कर लिया और उसके हाथ पांव बांध रेवा रोड में फेंक दिया.

अपराधियों के चंगुल से फरार खलासी ने इस घटना की सूचना ट्रक मालिक को दी. ट्रक मालिक की सूचना पर सदर थाना पुलिस ढ़िघरा पहुंच मामले की जांच की. इसी बीच लूटी गयी ट्रक खाली अवस्था में बेगुसराय के बलिया में चेकिंग के दौरान
बरामद होने की जानकारी सदर पुलिस को हुई. बेगुसराय पुलिस ने ट्रक के साथ दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अपराधियों से लूटे चावल को बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है.
बेगूसराय से बरामद हुआ लूटा गया ट्रक
अपराधियों द्वारा सदर थाना के ढ़िघरा से लूटी गयी ट्रक को खाली अवस्था में बेगुसराय के बलिया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया. पुलिस ने ट्रक से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पूछे जाने पर दोनों ने अपना नाम क्रमश: राहुल कुमार झा (मधुबन) व वीरेन्द्र कुमार राय (भगवानपुर) बताया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. सदर थाना पुलिस के भी बलिया थाना पहुंचने की बात बतायी जाती है.
पुलिस बनकर दिघरा में लूटा चावल लदा ट्रक
जानकारी के अनुसार बुलेरो सवार अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह 32 टन चावल से लदी ट्रक को सदर थाना क्षेत्र के दिघरा के पास लूट लिया है. ट्रक दो दिन पूर्व वर्द्धमान से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के लिए चली थी. जैसे की ट्रक का चालक इरशाद एनएच-28 मनियारी थाना के काजी इंडा के पास पहुंचा कि उजले रंग की बुलेरों पर पुलिस वर्दी में सवार कुछ लोगों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. लेकिन खलासी नजीर ने नहीं रोकने दिया. इसके बाद बुलेरो सवार लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे ढ़िघरा गांव के पास रोक दिया. चालक इरशाद को चालान लेकर बाहर आने को कहा. पूछने पर बताया कि साहेब चालान की जांच करेंगे. इरशाद ने दोनों को पुलिस समझ अपनी गाड़ी से चालान निकाल कर जैसे ही बुलेरों के पास पहुंचा, उसमें बैठे लोग उसे मारने-पीटने लगे. इरशाद की पिटाई होते देख खलासी नजीर सारा माजरा समझ गया और वहां से भाग निकला.
चालक का हाथ-पैर बांध रेवा रोड में फेंका
पुलिस के वेश में बुलेरो सवार अपराधियों ने चालक इरशाद के हाथ-पैर बांध रेवा रोड में फेंक दिया. वहीं मौके से भागा खलासी नजीर ने अपने मोबाइल से ट्रक मालिक को इस पूरे घटना की जानकारी दे दी. वहीं रेवा रोड में सड़क किनारे पड़े चालक इरशाद के बंधे हाथ-पैर को राहगीरों ने खोल दिया. इरशाद भी ढिघरा गांव पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने भी इस मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी.
सूचना मिलते ही सदर पुलिस ढ़िघरा पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी

Next Article

Exit mobile version