14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले में सूरज पर चार्जशीट

मुजफ्फरपुर : चिकित्सक व भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सूरज के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. रंगदारी मांगने की साजिश का खुलासा उसके किरायेदार विजय ने किया था. छापेमारी से घबरा कर उसने 11 फरवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के पूछताछ में उसने […]

मुजफ्फरपुर : चिकित्सक व भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सूरज के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. रंगदारी मांगने की साजिश का खुलासा उसके किरायेदार विजय ने किया था. छापेमारी से घबरा कर उसने 11 फरवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के पूछताछ में उसने रंगदारी सहित कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की थी. सूरज पांच वर्ष पूर्व पीएनटी कॉलोनी के पास एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था.
चिकित्सक व भाजपा नेता सहित चार से मांगी थी रंगदारी
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस सैफ सुबहानी व भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा से 8 जनवरी को रंगदारी मांगे जाने के मामले में सूरज ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. सूरज ने अपने किरायेदार विजय व उसकी पत्नी ममता के साथ मिलकर रंगदारी मांगे जाने की साजिश रची थी. 13 जनवरी को पुलिस ने विजय व उसकी पत्नी ममता को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों ने सूरज की संलिप्तता की बात बतायी थी.
किरायेदार की पत्नी के नंबर से मांगी थी रंगदारी
दीवान रोड निवासी डॉ एस सैफ सुबहानी व भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा से रंगदारी मांगने में सूरज ने किरायेदार विजय कुमार की पत्नी ममता के सिम का प्रयोग किया था. रंगदारी मांगे जानेवाले मोबाइल नंबर की जांच से इस बात का खुलासा हुआ था. लूट के एक कांड में अक्तूबर में जेल से छूटने के बाद सूरज ने रंगदारी मांगने का प्लान किया था. रंगदारी मांगे जाने के समय भाजपा नेता संजीव ने विजय नाम के एक व्यक्ति की चर्चा सुनी थी. छापेमारी में पुलिस को सूरज के घर से आठ मोबाइल, 35 विभिन्न कंपनियों की सिम, आधा दर्जन वोटर कार्ड सहित एक पर्ची मिली थी. पर्ची पर दस फोन नंबर अंकित थे. उस पर्ची में भाजयुमो नेता संजीव कुमार झा व डॉ एस सैफ सुबहानी के फोन नंबर भी थे, जिसके सामने सही का चिह्न लगा था. इन वोटर आइडी कार्ड का उपयोग सूरज व विजय फर्जी सिम लेने के लिए करते थे. सूरज ने रंगदारी के लिए डॉ बीडी सिंह व डॉ राधवेंद्र को भी फोन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें