मौलाना मजहरुल हक विवि का जल्द बनेगा भवन
मुजफ्फरपुर/पटना: मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय नये ज्ञान संसाधन केंद्रों की स्थापना के साथ नये पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा. विवि का भवन जल्द ही बनाये जाने की योजना है और विवि को इसके लिए जमीन में मिट्टी भराई के लिए प्राक्कलित राशि दो करोड़ तेरह लाख रुपये की स्वीकृति की गई है. उम्मीद […]
मुजफ्फरपुर/पटना: मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय नये ज्ञान संसाधन केंद्रों की स्थापना के साथ नये पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा. विवि का भवन जल्द ही बनाये जाने की योजना है और विवि को इसके लिए जमीन में मिट्टी भराई के लिए प्राक्कलित राशि दो करोड़ तेरह लाख रुपये की स्वीकृति की गई है.
उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद ही भवन का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा. राज्य सरकार ने राज्य के उच्च शिक्षा में सफल नामांकन अनुपात को बढ़ाने के लिए सुदूर और वंचित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के केंद्र खोलने के लिए जिन दो विवि का चयन किया है उसमें एक यह विवि भी है. विवि के द्वारा नये ज्ञान संसाधन केंद्रों की स्थापना के लिए शिक्षण संस्थानों, निबंधित संस्थानों और सम्बद्ध मदरसों से जहां शैक्षणिक सुविधायें उपलब्ध हैं, उनसे 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
नये पाठ्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे : विवि के कुलपति प्रो एजाज अली अरशद और प्रति कुलपति प्रो तौकीर आलम ने कहा कि विवि आगामी शैक्षणिक सत्र से नये शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना के साथ नये पाठ्यक्रम भी आरंभ करेगा, जिससे राज्य में उच्च शिक्षा को एक नया आयाम मिलेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए आवंटित जमीन में मिट्टी भराई के लिए प्राक्कलित राशि दो करोड़ तेरह लाख रुपये की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि विवि के बहुमुखी निर्माण एवं विकास के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का सहयोग मिल रहा है और जल्द ही विवि अपने नये भवन में होगा. इससे छात्रों को बहुत फायदा होगा़