Advertisement
बीआरए बिहार विवि तैयार, अगस्त में होगा छात्र संघ का चुनाव
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की खबर का फिर असर हुआ है. गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर प्रभात परिचर्चा रंग लायी है. बीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव की लिखित घोषणा कर दी गयी है. विवि ने इसके लिए पत्र जारी किया है. इसमें अगस्त माह में चुनाव कराने की बात कही गयी […]
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की खबर का फिर असर हुआ है. गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर प्रभात परिचर्चा रंग लायी है. बीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव की लिखित घोषणा कर दी गयी है. विवि ने इसके लिए पत्र जारी किया है. इसमें अगस्त माह में चुनाव कराने की बात कही गयी है. साथ ही इसकी जानकारी राजभवन व प्रदेश सरकार को भेजी गयी है.
हाल के दिनों में विवि के छात्र नेताओं की ओर से चुनाव को लेकर मांग की जा रही थी. अगस्त माह में चुनाव होते हैं, तो 33 साल बाद विवि में छात्र संघ की बहाली हो जायेगी. विवि की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि चुनाव लिंगदोह कमेटी की अनुसंशा के आधार पर होगा. साथ ही इसमें मगध व पटना विवि में अपनायी गयी प्रक्रिया का भी पालन किया जायेगा. विवि के फैसले पर छात्र संगठनों ने खुशी जतायी है और प्रभात खबर को शुक्रिया कहा है.
गुरुवार को प्रभात परिचर्चा में पूर्व वर्ती छात्र नेताओं के साथ भाग लेने के बाद छात्र नेताओं ने सर्वदलीय बैठक की थी, जिसमें 19 मार्च को होनेवाली सीनेट की बैठक के विरोध का फैसला लिया गया था. छात्र नेताओं की ओर से हर हाल में चुनाव कराये जाने की बात कही गयी थी.
इधर, शुक्रवार को जब प्रभात खबर में खबर छपी, तो विवि प्रसासन हरकत में आया और इसके बाद चुनाव की लिखित घोषणा की गयी. इसकी जानकारी बैठक कर विवि की ओर से छात्र नेताओं को दी गयी. इसकी सूचना राजभवन, प्रधान सचिव व शिक्षा निदेशक को भेजी गयी. बैठक में प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय, एफओ राज नारायण, प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार, डीओ कल्याण कुमार झा, निदेशक कौशल किशोर चौधरी, कंट्रोलर पकंज कुमार सहित छात्र नेता रजनीश कुमार, उज्जवल कुमार, मुन्ना सिंह यादव, गोल्डेन सिंह, दीपक कुमार, आसिफ इकबाल, राम नरेश ठाकुर, भारतेंदु ंिसह, रामनरेश ठाकुर, दीपक ठाकुर आदि ने भाग लिया.
विवि के डीओ पर हमले की प्राथमिकी. छात्र संघ चुनाव की गूंज के बीच शुक्रवार को विवि के डीओ कल्याण कुमार झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके अलावा तीन अन्य को भी नामजद किया गया है. प्राथमिकी छात्र समागम के यूनिवसिर्टी अध्यक्ष पिंटू सिंह के बयान पर दर्ज हुई है, जिस पर गुरुवार की रात हमला हुआ था. उसने अपने बयान में कहा है कि डीओ समेत चार लोगों के इशारे पर उस पर हमला किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. छात्र नेता का बयान दर्ज किया गया है. इधर, विवि ने प्राथमिकी को गलत बताया है और डीओ की घटना में संलिप्तता से इनकार किया है. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement