बीएड के परीक्षार्थियों से जबरन चंदा वसूली
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में चल रहे बीएड की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों से जबरन चंदा वसूली गयी. चंदा उस समय वसूली गयी, जब द्वितीय पाली में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए गेट के अंदर प्रवेश कर रहे थे. वसूली करने वालों की संख्या करीब आधा दर्जन थी. प्रत्येक परीक्षार्थी से […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में चल रहे बीएड की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों से जबरन चंदा वसूली गयी. चंदा उस समय वसूली गयी, जब द्वितीय पाली में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए गेट के अंदर प्रवेश कर रहे थे. वसूली करने वालों की संख्या करीब आधा दर्जन थी.
प्रत्येक परीक्षार्थी से न्यूनतम 101 रुपये की डिमांड की जा रही थी. उन्हें जबरन उसका रसीद भी थमाया जा रहा था. कुछ छात्रों ने इसका विरोध भी किया. पर, बाद में उन्हें रुपये देने को मजबूर होना पड़ा.
वसूली करने वालों नेछात्राओंको भी नहीं बख्शा व उनसे भी जबरन पैसे वसूले. जिस समय घटना हो रही थी, दो पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने उसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया. बाद में केंद्राधीक्षक डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद ने इसकी सूचना विवि थान पुलिस को दी.
सूचना पाकर दारोगा राम बाबू राम के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने चंदा वसूलने वाले छात्रों को वहां से भगाया. बाद में पुलिस की मौजूदगी में सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया.