हुड़दंगियों पर होगी नजर
होली की तैयारी : डीएम, एसएसपी ने जारी किया संयुक्त िनर्देश मुजफ्फरपुर : होली में शांति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. शहर से लेकर गांव तक पर्याप्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए पब्लिक इन्फॉर्मेशन सेंटर (पीआइआर) में नियंत्रण कक्ष खोला जायेगा, जो […]
होली की तैयारी : डीएम, एसएसपी ने जारी किया संयुक्त िनर्देश
मुजफ्फरपुर : होली में शांति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. शहर से लेकर गांव तक पर्याप्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए पब्लिक इन्फॉर्मेशन सेंटर (पीआइआर) में नियंत्रण कक्ष खोला जायेगा, जो 24 घंटे काम करेगा. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को इसका वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया है.
डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी कर होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों को दी है. खासकर अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. विशेष शाखा के पदाधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. अप्रिय घटना की शिकायत उन्हें तुरंत नियंत्रण कक्ष को देना होगा. सीओ व थानाध्यक्ष को समन्वय बना कर सूचनाओं को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं.
उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को होली के दिन शराब व ताड़ी की दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है. गश्ती व विधि-व्यवस्था के नियंत्रण के लिए सभी डीएसपी व पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देशदिया गया है. दोनों एसडीओ विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. होली के दिन दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा रहती है.
इसे देखते हुए सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में पालीवार चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था रखने को कहा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त चिकित्सा केंद्रों पर चिकित्सव व दवाओं की विशेष व्यवस्था रहेगी.