सेवा नियमित को संघर्ष की तैयारी शुरू

मुजफ्फरपुर: महिला संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ अपनी सेवा के नियमति करण को लेकर पुन एक बार राज्य स्तर पर संघर्ष की तैयारी शुरू कर दी है. ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित हो. इसको लेकर प्रथम चरण में 3 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:49 AM

मुजफ्फरपुर: महिला संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ अपनी सेवा के नियमति करण को लेकर पुन एक बार राज्य स्तर पर संघर्ष की तैयारी शुरू कर दी है. ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित हो. इसको लेकर प्रथम चरण में 3 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक होगी.

उसी बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर सरकार को सूचना दी जायेगी और हर स्तर पर संघर्ष चलाया जायेगा. उक्त निर्णय बिहार राज्य महिला संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ ( महासंघ गोपगुट से संबद्ध ) की रविवार को सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रमुख मांग सेवा नियमति करण, सरकारी पत्र के आलोक में एएनएमआर को 15 हजार का मानदेय भुगतान, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति के संबंध में जारी किये गये विज्ञापन को रद करना आदि शामिल है. बैठक में उपस्थित एएनएमआर के नेतृत्व कर्ता साथियों ने जिला के सभी एएनएमआर से अपील किया की वह संघ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपनी एकता का परिचय दे.

बैठक की अध्यक्षता चंचला कुमारी ने की. मुख्य वक्ताओं में चंचला कुमारी, रेणु कुमारी, अनामिका कुमारी, विंदू कुमार, पूनम कुमारी, माला कुमारी, बबिता कुमारी सहित महासंघ गोपगुट के राज्याध्यक्ष भाग्य नारायण चौधरी, महेंद्र राय, वीरेंद्र चौधरी, भूपेंद्र कुमार लाल, संजय यादव, शिव लाल महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version