दुस्साहस: एसकेएमसीएच पहुंचे थे छह बदमाश, पूजा पाठक को भगाने का प्रयास
मुजफ्फरपुर: संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा पाठक को एसकेएमसीएच से भगाने के लिये शनिवार की रात स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक पहुंचे थे. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी और पुलिस एसकेएमसीएच पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही युवक स्कॉर्पियो से फरार हो गये. अहियापुर पुलिस ने इसके बाद छानबीन शुरू […]
मुजफ्फरपुर: संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा पाठक को एसकेएमसीएच से भगाने के लिये शनिवार की रात स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक पहुंचे थे. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी और पुलिस एसकेएमसीएच पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही युवक स्कॉर्पियो से फरार हो गये. अहियापुर पुलिस ने इसके बाद छानबीन शुरू कर दी. इधर पुलिस ने जिस वार्ड में पूजा पाठक भरती है उसकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है.
संदेह होने पर ओपी पुलिस ने थाने को दी सूचना
शनिवार की रात एक स्कॉर्पियो पर सवार चार युवक एसकेएमसीएच परिसर में चक्कर लगा रहे थे. कुछ देर बात स्कॉर्पियो से नीचे उतर एक युवक पूजा पाठक के वार्ड के पास पहुंच कुछ देर रुका और फिर वापस नीचे आ गया. कुछ ही देर बाद फिर उस युवक वार्ड के अंदर पहुंच कर पूजा पाठक को जगाने की कोशिश की. इसी बीच सुरक्षाकर्मी की नजर पड़ गयी और उस युवक को वार्ड से बाहर निकाल दिया. इसके बाद युवक परिसर में आकर अपने साथियों से बात करने लगा. ओपी पर तैनात पुलिसकर्मी को शंका होने पर सूचना अहियापुर पुलिस को दी.
पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गये युवक
पुलिस को जब सूचना मिली कि पूजा पाठक को अस्पताल से भगाने कुछ युवक पहुंचे है तो पुलिस आनन फानन में गश्ती पार्टी के साथ एसकेएमसीएच पहुंच गयी. पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग निकले. पुलिस ने स्कॉर्पियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन सभी चकमा देकर फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने पूजा पाठक के वार्ड की तलाशी ली और सुरक्षा कड़ी कर दी.
एक मार्च को एसकेएमसीएच में भरती हुई थी पूजा
एक मार्च को शाम एसकेएमसीएच में पूजा पाठक को भरती किया गया था. पूजा पाठक मुकेश पाठक के बच्चे को जन्म देने वाली थी. जिसे लेकर उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. पूजा को जेल के अंदर ही पेट में दर्द होने के बाद उसे भरती कराया गया था. इसके बाद 9 मार्च को बच्ची को जन्म दिया. ऑपरेशन से बच्ची होने के कारण उसे एसकेएमसीएच से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. उसकी सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एक दरोगा, दो जमादार, छह सिपाही और एक सेक्शन बीएमपी की महिला सिपाही तैनात है. 18 जून 2015 को पूजा पाठक गर्भवती हुई थी. जिसके बाद मंडल कारा शिवहर से सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर भेज दी गयी थी. उसकी शादी अक्तूबर 2013 में मुकेश पाठक के साथ हुई थी.