दो महिलाओं की गला रेत हत्या

अपरािधयों ने आधी आबादी को िनशाना बनाया है. दो महिलाओं की िनर्मम हत्या की गयी. पहली घटना शहर के बीबीगंज में हुई, जहां महिला का िसर धड़ से अलग कर िदया गया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. दूसरी घटना में साहेबगंज की रहनेवाली कॉम्पलेक्स मालकिन को मार डाला गया. ये हत्या डकैते के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:54 AM
अपरािधयों ने आधी आबादी को िनशाना बनाया है. दो महिलाओं की िनर्मम हत्या की गयी. पहली घटना शहर के बीबीगंज में हुई, जहां महिला का िसर धड़ से अलग कर िदया गया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. दूसरी घटना में साहेबगंज की रहनेवाली कॉम्पलेक्स मालकिन को मार डाला गया. ये हत्या डकैते के दौरान हुयी. पुिलस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गुमटी के समीप झाड़ी में 35 वर्षीय महिला की सर कटी शव पुलिस ने बरामद किया. महिला का सर उसके शरीर से कुछ ही दूरी पर पड़ा था. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच भेज दिया है.
महिला गुलाबी सलवार व नीले रंग की समीज पहनी हुई है. पुलिस ने प्रथमदृष्टया ट्रेन से गिर कर मौत की बात कहीं है, लेकिन शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं होने पर हत्या कर फेंकने की भी आशंका जतायी रही है. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहां कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि हत्या या आत्महत्या है.
जीआरपी व सदर थाना में शव उठाने को लेकर ठनी. शव उठाने के लिये सदर की पुलिस व जीआरपी में ठन गयी. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम को शव उठाने की बात कहीं, लेकिन जीआरपी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में शव नहीं पड़ने की बात कह वहां से चल दिये.
शव के पास नहीं थे खून के धब्बे
शव जहां पड़ा था, वहां पर खून के धब्बे नहीं थे. शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि महिला का गला काट कर वहां लाकर फेंका गया है. जहां पर महिला का सर था, वहां कुछ खून के हल्के धब्बे थे. महिला के पाव के समीप कटा का निशान था. जिसे देखने से लगता था कि उसके पाव को काट कर ट्रेन से कटने का रूप दिया गया था, लेकिन उसके हाथ व शरीर पर कहीं भी जख्म नहीं थे.
सिर कटा शव देख सनसनी फैल गयी . सुबह स्थानीय कुछ लोग शौच के लिये रेलवे लाइन के समीप गये थे. इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर महिला की सिर कटे शव पर पड़ी. शव देखते ही व्यक्ति ने वहां से भाग कर स्थानीय लोगों जानकारी दी. कुछ ही देर में सिर बात पूरे इलाके में फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. देर शाम तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. ब्रहपुरा थाना, सदर थाना और जीआरपी ने भी जांच की.

Next Article

Exit mobile version